ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी

झरिया. झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ रसूलबाग निवासी असमीना परवीन ने गुरुवार को अपने पति मुमताज अंसारी, ससुर इलियास, ननद रेहाना खातून व सूफियाना के खिलाफ झरिया थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला‌ दर्ज कराया. असमीना ने कहा है कि 18 मई, 17 को मुमताज अंसारी के साथ उसका निकाह हुआ था. निकाह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 11:46 AM
झरिया. झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ रसूलबाग निवासी असमीना परवीन ने गुरुवार को अपने पति मुमताज अंसारी, ससुर इलियास, ननद रेहाना खातून व सूफियाना के खिलाफ झरिया थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला‌ दर्ज कराया. असमीना ने कहा है कि 18 मई, 17 को मुमताज अंसारी के साथ उसका निकाह हुआ था. निकाह के 15 दिन बीतने के बाद ही ससुराल वाले 50 हजार नकद व एक बाइक की मांग करने लगे. उनका कहना था कि उसके पिता बीसीसीएल कर्मी हैं.

अब घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं. असमीना ने पिता से पैसा व गाड़ी मांगने से इंकार किया, तो मुमताज अंसारी व अन्य आरोपी प्रताड़ित करने लगे. उसके साथ मारपीट भी की गयी. डिगवाडीह 10 नंबर निवासी पिता मो. आलम को उसने जानकारी दी तो वह पुत्री की ससुराल पहुंचे और समझाने का प्रयास किया. लेकिन ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े रहे.

वहीं मुमताज अंसारी ने अपनी पत्नी के खिलाफ 30 जुलाई, 17 को धनबाद न्यायालय में सीपी केस नंबर-1487 दर्ज कराया है. इसमें पत्नी पर परिवार के सदस्यों के साथ हमेशा गलत सलूक करने का आरोप लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version