सरकार का दावा फेल नकली नोट बाजार में

झरिया: सरकार का यह दावा कि नोटबंदी के बाद नकली नोट बाजार में नहीं आयेंगे, फेल हुआ है. धर्मशाला रोड झरिया के मिठाई दुकानदार के यहां बुधवार की रात को मिले दो हजार का नोट नकली साबित हुआ है. दुकानदार संजीव कुमार गुरुवार को एसबीआइ झरिया बाजार शाखा उक्त नोट को लेकर पहुंचे. शाखा प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 11:47 AM
झरिया: सरकार का यह दावा कि नोटबंदी के बाद नकली नोट बाजार में नहीं आयेंगे, फेल हुआ है. धर्मशाला रोड झरिया के मिठाई दुकानदार के यहां बुधवार की रात को मिले दो हजार का नोट नकली साबित हुआ है.

दुकानदार संजीव कुमार गुरुवार को एसबीआइ झरिया बाजार शाखा उक्त नोट को लेकर पहुंचे. शाखा प्रबंधक घनश्याम सिंह ने दो हजार रुपये के नोट की जांच की. शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि दो हजार का यह नोट नकली है.

दुकानदार ने बताया कि बुधवार को मिठाई खरीदने के दौरान किसी ग्राहक ने दो हजार का नोट दिया था. थोड़ी देर बाद शंका होने पर जब नोट की रेखा को तिरछा कर देखा तो उसका हरा रंग बदला नहीं, हरा ही रहा. जबकि असली नोट को तिरछा करने पर रेखा ब्ल्यू हो जाती है. उसके बाद कई लोगों से नोट को दिखाया. सबने नकली ही बताया था, पर पुष्टि नहीं हुई थी. इस घटना से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. चर्चा है कि दो हजार के अलावा पांच सौ, दो सौ व पचास रुपये के नकली नोट भी देखे जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version