सहेलियों के साथ महिला थाना पहुंची छात्रा, बोली प्लीज मैडम! मैं 16 साल की हूं, मेरी शादी रुकवा दीजिए
धनबाद: मैडम मेरी उम्र अभी मात्र सोलह साल है और मेरे अभिभावक मेरी शादी करवा रहे हैं. प्लीज मैडम, मेरी शादी रुकवा दीजिए. मैं अभी शादी नहीं करना चाहती. यह फरियाद लेकर धनबाद थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर की रहनेवाली शिवानी कुमारी गुरुवार को महिला थाना पहुंची. शिवानी ने बताया उसके पिता गोविंद तिवारी कोलकाता […]
धनबाद: मैडम मेरी उम्र अभी मात्र सोलह साल है और मेरे अभिभावक मेरी शादी करवा रहे हैं. प्लीज मैडम, मेरी शादी रुकवा दीजिए. मैं अभी शादी नहीं करना चाहती. यह फरियाद लेकर धनबाद थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर की रहनेवाली शिवानी कुमारी गुरुवार को महिला थाना पहुंची. शिवानी ने बताया उसके पिता गोविंद तिवारी कोलकाता में ड्राइवर हैं.
यहां वह अपनी मां, भैया और छोटी बहन के साथ रहती है. इसी साल इंटरमीडिएट में एसएसएलएनटी कॉलेज में एडमिशन लिया है. वह आगे पढ़ना चाहती है. उसकी शादी रामगढ़ के अमर चौबे के साथ तय हुई है.
शिवानी अपनी चार पांच सहेलियों के साथ थाना पहुंची थी. उसने थाना में शादी का कार्ड भी दिखाया. 23 नवंबर को उसकी शादी तय है. शिवानी ने बताया उसने अपने पैरेंट्स को भी समझाया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. लड़के वालों को शादी की बहुत हड़बड़ी है. महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लड़की के अभिभावकों से बातचीत के बाद अगला कदम उठाया जायेगा.