जंगल में बचाओ-बचाओ के शोर से मची अफरा-तफरी

धनसार: चांदमारी जंगल में शनिवार की देर शाम किसी आदमी के बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर आसपास सनसनी फैल गयी. मांझी बस्ती के लोग लाठी-डंडा लेकर जंगल की ओर दौड़े. सूचना पाकर धनसार पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस ने डेढ़ घंटे तक जंगल में तलाश की, पर कोई नहीं मिला. लोगों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 1:33 PM
धनसार: चांदमारी जंगल में शनिवार की देर शाम किसी आदमी के बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर आसपास सनसनी फैल गयी. मांझी बस्ती के लोग लाठी-डंडा लेकर जंगल की ओर दौड़े.

सूचना पाकर धनसार पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों और पुलिस ने डेढ़ घंटे तक जंगल में तलाश की, पर कोई नहीं मिला. लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे चांदमारी पुराना मैगजीन के पास जंगल में कोई आदमी बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था. जंगल की ओर गये एक युवक ने यह बात मांझी बस्ती में आकर बतायी तो लोग जंगल की ओर दौड़े.

जहां से आवाज आयी थी, वहां कोई नहीं था. कुछ देर बाद थोड़ी दूर से दुबारा चिल्लाने की आवाज आयी, इसके बाद आवाज बंद हो गयी. लोग उस ओर भी दौड़े, पर कोई नहीं मिला. एक युवक को जंगल में भागते देखा गया. रात होने के कारण उसे ढूंढ़ा नहीं जा सका तो लोग लौट गये.

Next Article

Exit mobile version