profilePicture

शहर के 13 चौक-चौराहों पर शीघ्र लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

धनबाद: सुचारु यातायात के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जायेंगे. नगर निगम ने इसके लिए पहल तेज कर दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर के पहले सप्ताह में ट्रैफिक सिग्नल का टेंडर फाइनल हो जायेगा. शनिवार को मास एंड वाइड एजेंसी ने ट्रैफिक सिग्नल पर पावर प्रेजेंटेशन दिया. निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 1:34 PM
धनबाद: सुचारु यातायात के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाये जायेंगे. नगर निगम ने इसके लिए पहल तेज कर दी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर के पहले सप्ताह में ट्रैफिक सिग्नल का टेंडर फाइनल हो जायेगा. शनिवार को मास एंड वाइड एजेंसी ने ट्रैफिक सिग्नल पर पावर प्रेजेंटेशन दिया. निगम की ओर से एजेंसी को डीपीआर तैयार करने के लिए 30 नवंबर तक डेड लाइन दी गयी है.
दो अलग-अलग तरह के होंगे सिग्नल : शहर के 13 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे. जहां फोर क्रॉसिंग लेन है वहां 12.39 लाख का ट्रैफिक सिग्नल व जहां थ्री लेन क्रॉसिंग है वहां 9.77 लाख का ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव है. हालांकि डीपीआर फाइनल होने के बाद ही प्राक्कलित राशि स्पष्ट हो पायेगी.
पुलिस प्रशासन ने भेजी है सूची : पुलिस प्रशासन ने 13 चौक-चौराहों की सूची निगम को भेजी है. पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर आगे की प्रक्रिया शुरू की गयी है. अगले तीन माह में शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल दिखने लगेगा. ट्रैफिक सिग्नल स्टॉलेशन करने के बाद पुलिस प्रशासन को हैंड ओवर किया जायेगा. ट्रैफिक सिग्नल की मॉनीटरिंग पुलिस प्रशासन के स्तर से होगी.
कहां-कहां लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल : रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट, सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, बरटांड़ बस स्टैंड, मेमको मोड़, कतरास मोड़ झरिया, करकेंद, जेपी चौक बैंक मोड़, बिरसा चौक बैंक मोड़, बाटा मोड़ झरिया, डीआरएम चौक, श्रमिक चौक.
ट्रैफिक सिग्नल के नाम पर 22 लाख की हो चुकी है लूट : 2011 में नेशनल गेम्स के समय शहर में 22 लाख की लागत से रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर व पूजा टॉकीज के पास ट्रैफिक सिग्नल लगे. स्टॉलेशन के कुछ दिनों के बाद ट्रैफिक सिग्नल खराब हो गये. बोर्ड में ट्रैफिक सिग्नल का मामला उठा. एक स्वर से पार्षदों ने इसकी जांच की मांग की. नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से जांच भी की गयी. लेकिन आज तक न तो निगम के अधिकारी पर और न ही संबंधित कंपनी पर कार्रवाई हुई. आज तक पता नहीं चला कि गड़बड़ी किस स्तर पर हुई.
दिसंबर में निकाला जायेगा टेंडर
मास एंड वाइड एजेंसी को 30 नवंबर तक डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर के पहले सप्ताह में ट्रैफिक सिग्नल का टेंडर निकाला जायेगा. अगले तीन माह में शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल दिखने लगेंगे.
मनोज कुमार, नगर आयुक्त, धनबाद

Next Article

Exit mobile version