मुख्यमंत्री रघुवर आज धनबाद में रखेंगे बीबीएमके यूनिवर्सिटी की आधारशिला
धनबाद: धनबाद में कोयलांचल यूनिवर्सिटी का साढ़े तीन दशक पुराना सपना सोमवार को धरातल पर उतरेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास कल भेलाटांड़ (बरवाअड्डा) में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. वर्ष 1982 से यूनिवर्सिटी के लिए धनबाद के छात्र, युवा सैकड़ों बार सड़क पर उतरे. कई लोग जेल गये. कई पर अब भी मुकदमा […]
धनबाद: धनबाद में कोयलांचल यूनिवर्सिटी का साढ़े तीन दशक पुराना सपना सोमवार को धरातल पर उतरेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास कल भेलाटांड़ (बरवाअड्डा) में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. वर्ष 1982 से यूनिवर्सिटी के लिए धनबाद के छात्र, युवा सैकड़ों बार सड़क पर उतरे. कई लोग जेल गये.
कई पर अब भी मुकदमा चल रहा है. इन सबका सुखद परिणाम 13 नवंबर को सामने आयेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्वाह्न 11.45 बजे भेलाटांड़ में यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. उनके साथ राज्य की मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव भी आयेंगी. समारोह में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय के अलावा धनबाद, बोकारो जिला के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह तथा राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे भी समारोह में खास तौर से शामिल होने आ रहे हैं.
25 एकड़ में बनेगा भवन
प्रस्तावित बीबीएमकेयू के भवन तथा अन्य आधारभूत संरचना के लिए 348 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. डीपीआर भी तैयार है. जल्द ही टेंडर के बाद भवन निर्माण शुरू होगा. बीबीएमकेयू के लिए भेलाटांड़ में 25 एकड़ भूमि अधिग्रहीत कर उच्च, तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तानांतरित किया जा चुका है. यूनिवर्सिटी परिसर में कई बहुमंजिला भवन बनेंगे. पीजी की भी पढ़ाई होगी. धनबाद एवं बोकारो के सभी 11 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के अलावा पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज व लॉ कॉलेज धनबाद भी इस यूनिवर्सिटी के अधीन होंगे. नयी यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से पढ़ाई शुरू होगी. साथ ही नामांकन कार्य भी. यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति की नियुक्ति भी हो चुकी है. साथ ही 194 पद भी स्वीकृत हो चुके हैं.