झींझीपहाड़ी सचिवालय में मासस ने दिया धरना

कतरास. झींझीपहाड़ी पंचायत में हुए घोटाले के खिलाफ मासस ने सोमवार को पंचायत सचिवालय में 12 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता मुक्तेश्वर महतो ने की. धरना में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर सभा में कहते हैं कि राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 9:19 AM

कतरास. झींझीपहाड़ी पंचायत में हुए घोटाले के खिलाफ मासस ने सोमवार को पंचायत सचिवालय में 12 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता मुक्तेश्वर महतो ने की. धरना में मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर सभा में कहते हैं कि राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से एक रुपये भेजते हैं, तो बीच में 85 पैसा की लूट हो जाती है. मगर प्रधानमंत्री को यह पता नहीं कि उनकी सरकार में 100 का 100 प्रतिशत लूट हो जा रही है.

ऐसा झींझीपहाड़ी पंचायत में हुआ है. बकरी शेड का पैसा मार्च माह में ही निकल गया. मगर काम धरातल पर नहीं हुआ. मासस इस तरह के घोटाले में चुप नहीं रहेगी.

हर पंचायत में इस तरह का कार्यक्रम किया जायेगा. धरना में सतीश महतो, कार्तिक महतो, देवनंदन महतो, ठाकुर महतो, मानिक महतो, हीरालाल महतो, भीम महतो, रोबिन महतो, चंदन महतो, तरुण महतो, परमेश्वर महतो, विशाल कुमार, अमरदीप महतो, मानिक मोदक, मालती देवी, टुलू देवी, मुकेश महतो, सोनू कुमार, मुंदरी देवी, पूनम देवी आदि दर्जनों थे.

Next Article

Exit mobile version