दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला ने खाया जहर, दोनों की मौत
धनबाद : निरसा के लखीमाता कोलियरी के बेलचढ़ी निवासी तपन राम की पत्नी रीना देवी (25) व उसके दो माह के बच्चे कार्तिक की मौत जहर खाने से हो गयी. रीना पांच दिन पूर्व अपने मायके इस्माइलपुर (शेखपुरा, बिहार) से ससुराल निरसा आयी थी. रीना व कार्तिक को परिजन पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने […]
धनबाद : निरसा के लखीमाता कोलियरी के बेलचढ़ी निवासी तपन राम की पत्नी रीना देवी (25) व उसके दो माह के बच्चे कार्तिक की मौत जहर खाने से हो गयी. रीना पांच दिन पूर्व अपने मायके इस्माइलपुर (शेखपुरा, बिहार) से ससुराल निरसा आयी थी. रीना व कार्तिक को परिजन पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, मायके वालों को इसकी सूचना दी गयी है. मायके वालों ने कहा कि उनकी उपस्थिति में ही पोस्टमार्टम कराया जाये. अब गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. रीना की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी.