निदेशक डॉ. एनके अंबष्ठ ने की पद छोड़ने की पेशकश
धनबाद: रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ. एनके अंबष्ठ ने वीसी को दिये पत्र में सवाल उठाया है कि नयी व्यवस्था में अब रीजनल सेंटर के क्या कार्य होंगे. अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए अब उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं दिखता. ... इसी साल सितंबर माह में रीजनल सेंटर […]
धनबाद: रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ. एनके अंबष्ठ ने वीसी को दिये पत्र में सवाल उठाया है कि नयी व्यवस्था में अब रीजनल सेंटर के क्या कार्य होंगे. अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए अब उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं दिखता.
इसी साल सितंबर माह में रीजनल सेंटर के निदेशक पद पर पीके राय कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एनके अंबष्ठ की पदस्थापना की गयी थी, तब से लेकर वह अब तक संबंधित पद पर बने हुए हैं. पिछले दो साल से यहां रीजनल सेंटर चल रहा है. मौजूदा समय में दूर इलाके में हजारीबाग में विनोबा भावे विश्वविद्यालय होने के कारण यह रीजनल सेंटर कॉलेज तथा स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है.
कब हुआ स्थापित : 15 जुलाई 2015 में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के इस अतिथिगृह में विभावि ने धनबाद रीजनल सेंटर खोलने के लिए अधिसूचना जारी की थी. उसके बाद 21 सितंबर 2015 को विभावि ने अधिकृत रूप से पत्र देकर कॉलेजों को इस रीजनल सेंटर की जानकारी दी.
