बीसीसीएल : दो अधिकारियों का तबादला व पदस्थापना
धनबाद : बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कोयला भवन सीएसआर विभाग में पदस्थ उप-प्रबंधक (माइनिंग) एनसी राउत का तबादला कर दिया गया है. इस आलोक में अधिकारी स्थापना विभाग के महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. उसके मुताबिक श्री राउत का तबादला सीएसआर से पीपी डिवीजन […]
धनबाद : बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर कोयला भवन सीएसआर विभाग में पदस्थ उप-प्रबंधक (माइनिंग) एनसी राउत का तबादला कर दिया गया है. इस आलोक में अधिकारी स्थापना विभाग के महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. उसके मुताबिक श्री राउत का तबादला सीएसआर से पीपी डिवीजन में कर दिया गया है. उन्हें 22 नवंबर तक अपने नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा 23 से स्वत: विरमित समझे जायेंगे.
मुकेश कुमार का सीएमडी सचिवालय में पदस्थापना : अभी हाल ही में इसीएल से तबादले के बाद बीसीसीएल आये वरीय प्रबंधक ( उत्खनन ) मुकेश कुमार की पदस्थापना सीएमडी सचिवालय में कर दिया गया है. इस आलोक में भी अधिकारी स्थापना विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.