11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच लाख रिटर्न भरने वाले कोयला कारोबारी रोिहत शर्मा के बैंक खातों में िमले ” 70 करोड़

धनबाद : आयकर विभाग द्वारा कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारियों के 26 ठिकानों पर चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अब तक इन कारोबारियों के 325 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो चुका है. शुक्रवार की जांच में कोल कारोबारी रोहित शर्मा के खातों से […]

धनबाद : आयकर विभाग द्वारा कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारियों के 26 ठिकानों पर चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अब तक इन कारोबारियों के 325 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो चुका है.

शुक्रवार की जांच में कोल कारोबारी रोहित शर्मा के खातों से लगभग 70 करोड़ रुपये मिले. उनके खातों को फ्रीज कर दिया गया है. पांच से सात लाख की वार्षिक आय दिखाने वाला रोहित जांच में करोड़पति निकला. सहायक निदेशक सुनील किशन आगवाणे के नेतृत्व में आयकर विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा. देर शाम तक कुल आठ कारोबारियों के 26 ठिकानों पर शुरू हुई छापामारी में से 17 स्थानों पर पूर्ण हो गया. जबकि प्रदीप देवरालिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, रोहित शर्मा के नौ ठिकानों पर देर रात तक छापामारी जारी थी. सूत्रों के अनुसार शनिवार को भी यह अभियान जारी रहने की संभावना है.
देश के कई राज्यों में फैला है रोहित का नेटवर्क
आज कोयला कारोबारी रोहित शर्मा के झरिया स्थित आवास पर सर्च शुरू किया गया है. गुरुवार को इनके घर बेटे का रिसेप्शन होने के कारण छापामारी नहीं हो पायी थी. सूत्रों के अनुसार रोहित के घर से 50 छोटी डायरियां जब्त हुई हैं. सभी डायरियों में केवल पैसे देने वाले का नाम एवं राशि का ब्योरा है. इन डायरियों को जब्त कर लिया गया है. साथ ही 25 बैंक खाते मिले हैं. इन खातों में लगभग 70 करोड़ रुपये जमा हैं. सभी राशि रोहित एवं उनकी पत्नी, एवं बेटों के नाम से जमा हैं. सभी बचत एवं चालू खाता है. रोहित की पांच कंपनियां हैं. इनके नाम हैं जय मां गायत्री, जय मां काली, जय मां शक्ति, शर्मा एंड संस तथा आरके शर्मा एंड संस. 2005 में इन्होंने कंपनी बनायी थी. इन सभी कंपनियों में निदेशक व शेयर होल्डर रोहित व उसके परिवार के सदस्य हैं. हालांकि, सर्च के दौरान उनके घर से केवल 75 हजार रुपया ही नकद मिला.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel