– कारोबारी गोपाल अग्रवाल ने की आत्महत्या की कोशिश

– कारोबारी गोपाल अग्रवाल ने की आत्महत्या की कोशिशघर पर भेजे गये दो डॉक्टरफोटो मुख्य संवाददाता4धनबाद.कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. आयकर टीम एवं पुलिस वालों ने उसे अपनी निगरानी में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल जिनके घर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 12:00 AM

– कारोबारी गोपाल अग्रवाल ने की आत्महत्या की कोशिशघर पर भेजे गये दो डॉक्टरफोटो मुख्य संवाददाता4धनबाद.कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. आयकर टीम एवं पुलिस वालों ने उसे अपनी निगरानी में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल जिनके घर एवं व्यावसायिक ठिकानों पर गुरुवार से छापामारी चल रही है, ने आज शाम अपने घर पर दीवार पर सिर पटक कर जान देने की कोशिश की. वहां मौजूद आयकर अधिकारी एवं कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. तुरंत आयकर विभाग की तरफ से एक मनोचिकित्सक एवं एक फिजिशियन को गोपाल के घर भेजा गया. आयकर विभाग के वरीय अधिकारी भी उनके घर पहुंचे तथा छापामारी में सहयोग करने को कहा. आयकर सूत्रों के अनुसार आज गोपाल अग्रवाल की तरफ से आज सहयोग नहीं किया जा रहा है. अजीब हरकत कर रहे हैं. आयकर विभाग गोपाल अग्रवाल की मेडिकल जांच करायी जा रही है.