धनबाद : कौन है मोहित बंसल? क्या काम करता है? क्यों है आयकर विभाग की टीम को उसकी तलाश? लगातार दो दिन तक धनबाद और कोलकाता में पांच कंपनियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी के बाद से इस मोहित बंसल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. आयकर विभाग ने झारखंड पुलिस से उसकी गिरफ्तारी में सहयोग मांगा है.
Jharkhand के कोयला चोरों पर चला सुप्रीम कोर्ट का चाबुक, खदान मालिकों पर लगाया 4800 करोड़ रुपये का जुर्माना
दरअसल, आयकर विभाग की छापामारी के बाद देवरालिया, डोकानिया परिवार से जुड़े कई कर्मी भूमिगत हो गये हैं. कई कर्मियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. आयकर विभाग को सबसे ज्यादा बेसब्री से मोहित बंसल की तलाश है. मोहित एकाउंट्स का काम देखते हैं. उनका मटकुरिया रोड में घर है. आयकर छापामारी शुरू होने के बाद मोहित अपने घर पर ताला लगा कर भाग गया है. उसका मोबाइल भी बंद है. आयकर विभाग ने मोहित की तलाश में पुलिस का भी सहयोग मांगा है.
सूत्रों के अनुसार, कई अन्य कर्मी भी गायब हैं. आयकर विभाग इन कर्मियों का भी बयान दर्ज करना चाह रहा है. साथ ही नोटबंदी के दौरान जिन 30 कर्मियों के नाम पैसे जमा किये गये. उनकी भी खोज हो रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि किसके नाम कितनी राशि जमा की गयी है. बेनामी बैंक खातों के बारे में बैंकों से ब्योरा मांगा गया है.
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस आज रात 12:30 बजे खुलेगी
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की छापामारी के दौरान जो नौ लॉकर गुरुवार को मिले थे. उनमें से किसी भी लॉकर को शुक्रवार को नहीं खोला गया. संभवत: अगले सप्ताह इन लॉकरों को खोला जाये. आयकर सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच किसी दूसरी एजेंसी से भी करायी जा सकती है. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का भी सहयोग लिया जा सकता है.
हालांकि, इस पर फैसला चल रहे सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद लिया जायेगा. साथ ही, जिन दो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के घर एवं दफ्तर में गुरुवार को तलाशी ली गयी, उनका भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. इन दोनों सीए पर शेल कंपनियां बनाने में सहयोग करने का आरोप है.
Jharkhand : बूढ़ा पहाड़ पर कब्जे के लिए जारी है नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, एक और खूंखार नक्सली दस्ता पहुंचा
आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मी इस बड़े सर्च ऑपरेशन को पूरा करने में पिछले तीन दिनों से बिना आराम किये काम कर रहे थे. गुरुवार रात से ही सारे अधिकारी ऑपरेशन की रणनीति बनाने में लग गये थे. शुक्रवार अलसुबहहीसभी ऑपरेशन के लिए निकल गये.
ज्ञात हो कि प्रदीप देवरालिया (बिग बाजार के समीप), कृष्ण गोपाल अग्रवाल (गोसाईंडीह, भुईफोड़ के समीप) और रोहित शर्मा (झरिया) के यहां शनिवार को भी छापामारी जारी है. हालांकि, आयकर विभाग की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि देवरालिया परिवार का रायपुर में जो कारोबार चल रहा है, उसमें धनबाद की कंपनियों का कोई शेयर नहीं है. यहां के सदस्य रायपुर के बिजनेस में शामिल नहीं हैं. रायपुर का कारोबार प्रदीप देवरालिया के भाई एवं बेटा संभाल रहे हैं. आयकर विभाग द्वारा वहां लगाये गये प्लांटों की अघोषित जांच करायी गयी. जांच में स्पष्ट हुआ कि यहां से कोई राशि निवेश नहीं हुआ है.