खानसामा, ड्राइवर भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल

धनबाद: आपणो घर के निदेशक मंडल में देवरालिया एवं अग्रवाल परिवार के खानसामा एवं ड्राइवर भी डायरेक्टर के रूप में शामिल हैं. इनके नाम से भी निवेश के कागजात मिले हैं. दूसरी तरफ आयकर विभाग की तरफ से 26 ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुआ सर्च अभियान शनिवार देर रात संपन्न हुआ. सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 1:31 PM
धनबाद: आपणो घर के निदेशक मंडल में देवरालिया एवं अग्रवाल परिवार के खानसामा एवं ड्राइवर भी डायरेक्टर के रूप में शामिल हैं. इनके नाम से भी निवेश के कागजात मिले हैं. दूसरी तरफ आयकर विभाग की तरफ से 26 ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुआ सर्च अभियान शनिवार देर रात संपन्न हुआ.

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को सर्च के दौरान प्रदीप देवरालिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल के घर एवं दफ्तर से निवेश संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं. दस्तावेजों के अनुसार दोनों परिवार के कई कर्मी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. इनके नाम से कंपनी में कुछ शेयर होने की भी सूचना है. हालांकि विभाग अभी इसकी जांच कर रहा है. कुछ शेल कंपनियों के निदेशक मंडल में भी कुछ कर्मियों के नाम होने की बात सामने आयी है. आयकर की टीम तीसरे दिन भी देवरालिया एवं अग्रवाल परिवार के ठिकानों पर कागजातों की पड़ताल करती रही. तीसरे दिन इनके ठिकानों से कोई नकदी या जेवरात वगैरह जब्त नहीं हुए हैं. इन सबका लॉकर भी आज नहीं खोला जा सका. जब्त बैंक खातों का ब्योरा भी अब तक आयकर विभाग को नहीं मिल पाया है.
फरार कर्मी से खुलेंगे राज
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को उन व्यापारियों के भूमिगत कर्मियों की तलाश है जो छापामारी के बाद से फरार हैं. उन तक पहुंचने के लिए पुलिस से सहयोग मांगा गया है. आयकर विभाग इन कर्मियों के पैतृक आवासों से भी सूचना खंगाल रही है. विभाग को आशा है कि इन कर्मियों से पूछ-ताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. इसमें एकाउंट देखने वाले कर्मी महत्वपूर्ण कड़ी हो सकते हैं.
रोहित से हुई गहन पूछताछ
आयकर टीम ने आज कोयला व्यवसायी रोहित शर्मा से कई मामलों में गहन पूछताछ की. श्री शर्मा के लाल बाजार झरिया स्थित आवास पर छापामारी की कार्रवाई आज देर रात तक होती रही. उनसे डायरी को लेकर भी जानकारी मांगी गयी. हालांकि पूछताछ के मुद्दे पर आयकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन डायरी में जिन लोगों के नाम हैं उनके बारे में भी अलग से सूचनाएं एकत्रित की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version