पिक्चर झारखंड फोटोग्राफी कांटेस्ट का परिणाम घोषित

धनबाद : झारखंड के लोगों के मन-मिजाज तथा यहां की सतरंगी संस्कृति, मैदान से लेकर जंगल-पहाड़ तक फैले लोगों, समुदायों की सांस्कृतिक गतिविधियों और परंपरा से जुड़ी तस्वीरों को अपने कैमरे में उतारने वाले 25 फोटोग्राफरों का चयन पिक्चर झारखंड फोटोग्राफी कांटेस्ट 2017 में हुआ है. धनबाद व बाेकारो के पांच फोटोग्राफरों का चयन उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 8:36 AM

धनबाद : झारखंड के लोगों के मन-मिजाज तथा यहां की सतरंगी संस्कृति, मैदान से लेकर जंगल-पहाड़ तक फैले लोगों, समुदायों की सांस्कृतिक गतिविधियों और परंपरा से जुड़ी तस्वीरों को अपने कैमरे में उतारने वाले 25 फोटोग्राफरों का चयन पिक्चर झारखंड फोटोग्राफी कांटेस्ट 2017 में हुआ है. धनबाद व बाेकारो के पांच फोटोग्राफरों का चयन उनके बेस्ट फोटो के लिए किया गया है. प्रतियोगिता में 163 शहरों से 1902 इंट्री मिली थी.

झारखंड और बाहर के राज्यों के कुल 25 प्रतिभागियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है. धनबाद के मुकेश श्रीवास्तव समेत देश-विदेश के 11 ज्यूरी ने फोटो का चयन किया. 28 दिसंबर को रांची में 25 फोटोग्राफरों की रैंकिंग जारी की जायेगी. इसमें चंदन पॉल, संजीत स्वर्णकार, प्रेमजीत मंडल, अंकुश कसेरा, शर्मिष्ठा हलदर, अभय राय, अभय, हरदीप सिंह, प्रांजल कुमार, उमंग सोनी, प्रकाश केशरी, मनोब चौधरी, देबदत्ता चक्रवर्ती आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version