तोपचांची में ट्रक ने पीसीआर वैन को मारी टक्कर, चार पुलिस कर्मी घायल

तोपचांची/धनबाद : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर ब्राह्मणडीहा शिव मंदिर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बुधवार को तोपचांची पुलिस के पीसीआर वैन को पीछे से धक्का मार दिया. पीसीआर वैन पलट गया. हादसे में सअनि रघुवीर यादव, चालक मो करीम, हवलदार निरंजन कालिंदी व सिपाही सुजीत हांसदा घायल हो गये. घायलों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 9:58 AM

तोपचांची/धनबाद : थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर ब्राह्मणडीहा शिव मंदिर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बुधवार को तोपचांची पुलिस के पीसीआर वैन को पीछे से धक्का मार दिया. पीसीआर वैन पलट गया. हादसे में सअनि रघुवीर यादव, चालक मो करीम, हवलदार निरंजन कालिंदी व सिपाही सुजीत हांसदा घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना दोपहर 12 बजे की है. पीसीआर वैन नंबर एक बैंक की सुरक्षा का जायजा लेने निकला था.

चालक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की जांच के बाद वाहन जीटी रोड पर आगे जाकर दायीं ओर डिवाइडर से सटा कर लगा दिया. यहां से पुलिस वाले एक दुकानदार को बुला रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रहे तेज तफ्तार ट्रक (एनएल 01जी 7175) ने जोरदार टक्कर मार दी. वैन पलट गया. ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक (जेएच 11ए 5486) को धक्का मार पलट गया. हादसे के बाद ड्राइवर व खलासी फरार हो गये.

वाहन से निकालने में ग्रामीणों ने की मदद : घायल पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों के सहयोग से वैन से बाहर निकाला गया. उनका फर्स्ट एड भी किया गया. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सह थानेदार शिवपूजन बहेलिया, सअनि सिद्धेश्वर पाठक, दुंबी पड़ैया, चिरंजीव रक्षित, अमरेंद्र कोटवार, आमोद ठाकुर, कृष्ण जीवन, जयप्रकाश साहू दल–बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया.

पीएमसीएच पहुंचे ग्रामीण एसपी

घटना में सअनि रघुवीर यादव का बायां हाथ टूट गया है. पीएमसीएच में एक्स-रे कराने के बाद इसका पता चला. रघुवीर मूल रूप से पलामू के रहने वाले हैं. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. थाना चालक मो करीम के दायें पैर के तलवे, सुजीत हांसदा को बायीं आंख व हाथ में, हवलदार निरंजन कालिंदी को नाक व पीठ पर चोटें आयी हैं. रघुवीर फिलहाल सर्जिकल आइसीयू में भर्ती हैं. स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायलों का हालचाल लेने ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के बारे में पूछा. पुलिस मेंस एसोसिएशन से सचिव विनोद राम भी पीएमसीएच पहुंचे और घायलों को देखा. इलाज की बाबत भी जानकारी ली.

दो बाइक की टक्कर, तीन घायल

टुंडी. कोलहर में लाल टोला के पास बुधवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें घनश्याम महतो (20) बुढ़ियाबाद, संतोष मंडल(20) सोहनाद व फुलवारी देवी (50) घायल हो गये. घनश्याम कोलहर से टुंडी और संतोष मंडल टुंडी हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे थे, तभी दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. घायलों को टुंडी में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version