तीन करोड़ की ठगी करनेवाला गिरफ्तार

लोयाबाद: नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने लोयाबाद 20 नंबर निवासी विक्की नोनिया को बुधवार को गिरफ्तार किया. उसे लोयाबाद पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया. विक्की पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. उससे पूछताछ चल रही है. नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 9:59 AM
लोयाबाद: नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने लोयाबाद 20 नंबर निवासी विक्की नोनिया को बुधवार को गिरफ्तार किया. उसे लोयाबाद पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया. विक्की पर नौकरी दिलाने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. उससे पूछताछ चल रही है.

नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की सब इंस्पेक्टर वंदना घोलप ने बताया कि ठगी में एक गिरोह शामिल है. सभी का जल्द पर्दाफाश होगा. बताया कि 8 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने एफआइआर दर्ज की थी. शिकायत करने वाले मुंबई के ही हैं. जैसे-जैसे जांच हो रही है, ठगी का दायरा बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने विक्की की गिरफ्तारी के लिए पहले दिल्ली में छापेमारी की थी. वह वहां से निकल भागा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर विक्की को उसके घर से दबोचा गया.

अलग-अलग बैंकों में खोल रखे हैं पांच खाते
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि नौकरी दिलाने के नाम पर गिरोह मोटी रकम का चूना लगाता था. यह गिरोह दिल्ली में सक्रिय था. ठगी में पांच लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इनमें दिल्ली के जसविंदर सिंह व लोयाबाद के विक्की भी शामिल हैं. धनबाद में ही किसी जगह एक और आरोपी छुपा है. संभावना है कि देर रात उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. विक्की के अलग-अलग बैंकों में 5 खाते होने का पता चला है. विक्की चार वर्ष से दिल्ली में रह रहा था. वहां के बैंकों में खाता भी खोलवा रखा था. उसमें मोटी रकम का ट्रांजेक्शन होता था. पूछताछ में यह जानकरी मिली है कि करीब तीन करोड़ रुपयों की ठगी अलग-अलग लोगों को झांसा देकर की गयी है. गिरोह के सदस्यों ने डेढ़ करोड़ रुपये खाते से निकासी भी कर ली है. बाकी रकम क्राइम ब्रांच को खाते में मिली है. बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि यह गिरोह दिल्ली से अपना जाल फैलाकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. नवी मुंबई का एक व्यक्ति भी इनके झांसे में आ गया.

Next Article

Exit mobile version