7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शर्मनाक: गोंदूडीह दरिंदगी मामले का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, चार साल की बच्ची से हुआ था गैंग रेप

धनबाद/केंदुआ: गिरफ्तार मंटू दास ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने अपने साथ दरिंदगी में शामिल अन्य लोगों का नाम व ठिकाना भी पुलिस को बताया है. मंटू के अनुसार कांड को उसने तीरू दास, बीरू दास, पहलवान दास व बबलू दास के सहयोग से अंजाम दिया है. पुलिस का दावा है कि घटना को […]

धनबाद/केंदुआ: गिरफ्तार मंटू दास ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने अपने साथ दरिंदगी में शामिल अन्य लोगों का नाम व ठिकाना भी पुलिस को बताया है. मंटू के अनुसार कांड को उसने तीरू दास, बीरू दास, पहलवान दास व बबलू दास के सहयोग से अंजाम दिया है. पुलिस का दावा है कि घटना को मंटू ने ही अंजाम दिया है. पुलिस मंटू के बयान का सत्यापन कर रही है. ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार, गोंदूडीह ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार जायसवाल ने मंटू से पूछताछ की है. मंटू की निशानेदाही पर पुलिस अफसर घटनास्थल भी गये थे. मंटू के घर की चौकी पर महिला के कपड़े का बटन और खून का धब्बा भी मिला है.
हरकत से तंग आकर बीवी बच्चे छोड़ कर चले गये हैं : मंटू शराबी और बाल बच्चेदार है. मंटू की हरकत से तंग आकर उसकी पत्नी बच्चों के साथ छोड़कर चली गयी है. मंटू पहले राजमिस्त्री का काम करता था. मंटू की मेडिकल जांच कराकर केंदुआडीह थाना में रखा गया है. पुलिस जांच में मंटू की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिल गये हैं. पुलिस मामले में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट दाखिल करेगी. केस का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.
खेत में होता रहा हो हल्ला : मंटू ने बताया कि रात में चारों आरोपी बां-बेटी को खेत में ले गये. महिला व बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. इस पर हो हल्ला होता रहा, लेकिन रात दस बजे के आसपास होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ था. बीरू मुझे जान मारने की धमकी देने लगा तो मैं वहां से भाग गया. इसके बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता. पहलवान दास दबंग व्यक्ति है, इसलिए उसके डर से कहीं नहीं बोल पाया. पहलवान बीसीसीएलकर्मी भी है.
अारोपी ने कहा : मैं नहीं, चार अन्य ने दिया घटना को अंजाम
गोंदूडीह ओपी की पुलिस ने बुधवार की शाम दुष्कर्म व हत्या के आरोपी मंटू की पीएमसीएच लाकर मेडिकल जांच करायी. मंटू ने खुद को बेकसूर बताया. मंटू का कहना है कि तीरू दास, बीरू दास, पहलवान दास व बबलू दास ने घटना को अंजाम दिया है. घटना से पहले चारों मुझे भी अपने साथ ले जाना चाह रहे थे, लेकिन मैं नहीं गया. बीरू ने मेरी गर्दन दबा कर कहा कि किसी को इसकी जानकारी देगा तो जान से मार देंगे. इसके बाद मैं (मंटू दास) रात में घर में आकर सो गया. डर से इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी. घटना से पहले चारों ने महिला के साथ शराब भी पी थी.
आधा दर्जन जगहों पर अवैध शराब की बिक्री
गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में लंबे समय से आधा दर्जन जगहों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होती है. इससे पुलिस भी अनजान नहीं है. छोटा खरिकाबाद दास बस्ती स्थित घटनास्थल के पास ही शराब बेची जाती है. वहीं छोटा खरिकाबाद सात नंबर (भुइयां बस्ती) में बड़े पैमाने पर शराबियों का जमघट लगता है. इसके साथ ओपी क्षेत्र के हाजिरी घर, कुसुंडा, ग्यारह नंबर में देसी शराब की बिक्री होती है. इससे यहां का माहौल काफी खराब रहता है. पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार चलता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel