Loading election data...

झारखंड : टाटा मेडिकल कॉलेज के छात्र का अपहरण, आखिरी लोकेशन मिला कोलकाता का बड़ा बाजार

गोड्डा का रहनेवाला है पारा मेडिकल स्टूडेंट धनबाद से अपहरण हुआ धनबाद :जमशेदपुर के टाटा मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टूडेंट बाबुल आनंद (23) का मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन के समीप से चार युवकों ने अपहरण कर लिया. गोड्डा जिले के कौड़ी बनियार निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र बाबुल 21 नवंबर की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:58 AM
गोड्डा का रहनेवाला है पारा मेडिकल स्टूडेंट धनबाद से अपहरण हुआ
धनबाद :जमशेदपुर के टाटा मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल स्टूडेंट बाबुल आनंद (23) का मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन के समीप से चार युवकों ने अपहरण कर लिया. गोड्डा जिले के कौड़ी बनियार निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र बाबुल 21 नवंबर की शाम 5.40 बजे जमशेदपुर जानेवाली आशीर्वाद बस पकड़ा था.
उसे कॉलेज जाना था. बस देर रात लगभग 1.30 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड पहुंची. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां चार युवक बाबुल का अपहरण कर प. बंगाल ले गये. 22 नवंबर को 4.32 बजे बाबुल आनंद ने अपने पिता को फोन कर खुद के अपहरण की बात कही. वह फोन पर काफी रो रहा था. अपहृत ने अपने पिता को बताया कि उसे एक कमरे में चार लोगों ने बंधक बना रखा है. वे लोग बांग्ला में बात करते हैं.
आखिरी लोकेशन कोलकाता का बड़ा बाजार मिला
नरेंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को धनबाद थाना में बेटे के अपहरण की शिकायत की है. श्री गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा टाटा मेडिकल कॉलेज में केमिकल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी का छात्र है.
उसने गोड्डा से टाटा वाया धनबाद होकर जानेवाली बस पकड़ी थी. वह धनबाद स्टेशन पर रात में डेढ़ बजे कोई सामान लेने बस से नीचे उतरा था. उसके बाद बस में नहीं चढ़ सका. पिता ने बताया कि इस बारे में उन्होंने बस के ड्राइवर से भी बात की.
उसी ने पूरी कहानी बतायी. पिता ने बताया कि उसके बेटे के फोन का लास्ट लोकेशन कोलकाता का बड़ा बाजार बता रहा था. बुधवार से उसका फोन बंद आ रहा है. धनबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गायब छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version