24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

500 का सिक्का पेट्रोल पंप कर्मी ने नहीं लिया, जाने लगे तो बोला-पैसे दो नहीं तो चढ़ा दो कार

Advertisement

धनबाद : सिक्के को लेकर गुरुवार की दोपहर ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप और उसके बाहर सड़क पर जबर्दस्त ड्रामा हुआ. लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों के लिए यह हास्य का विषय था तो कुछ लोगों ने इसे सरकार और बैंकों के रवैये का परिणाम बताया और उनकी आलोचना की. झरिया निवासी श्रवण अग्रवाल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
धनबाद : सिक्के को लेकर गुरुवार की दोपहर ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप और उसके बाहर सड़क पर जबर्दस्त ड्रामा हुआ. लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ लोगों के लिए यह हास्य का विषय था तो कुछ लोगों ने इसे सरकार और बैंकों के रवैये का परिणाम बताया और उनकी आलोचना की.
झरिया निवासी श्रवण अग्रवाल (50) अपनी कार (जेएच10बीएफ 1410) से किसी काम को लेकर धनबाद कोर्ट आये थे. कोर्ट जाने से पहले वह पास के ही ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप पहुंचे. यहां उन्होंने पांच सौ रुपये का पेट्रोल अपनी कार में भरवाया और बदले में दस-दस रुपये के पचास सिक्के दिये. नोजलकर्मी (पेट्रोल डालने वाला) ने इतने सिक्के लेने से इनकार कर दिया. कहा कि रुपये मिलाकर दें. कुछ सिक्के दें, कुछ रुपये दें. क्योंकि पहले से काफी संख्या में सिक्के पेट्रोल पंप के पास हैं. इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके पास यही पैसे हैं. इसके बाद बकझक शुरू हो गयी.

आखिर लिए वही सिक्के : मामले का कोई हल नहीं निकलता देख श्री अग्रवाल ने अपनी कार बढ़ा दी. अभी वह कुछ ही दूर गये होंगे कि नोजलकर्मी उनकी कार के आगे लेट गया. वह कह रहा था कि उसने पेट्रोल दिये हैं. अगर पैसे न मिले, तो उसके अकाउंट से पैसा कट जायेगा. इसलिए या तो पैसे दीजिए या मेरे ऊपर कार चढ़ा दीजिए. इधर, बकझक होने से सड़क पर जाम होने लगा. दोनों ओर जाम लगने लगा. इसके बाद बीच सड़क पर ही कार छोड़कर श्री अग्रवाल पुन: नोजलकर्मी के साथ पंप गये, और वहां फिर से सिक्के निकाल कर दिये. इस बार कर्मियों ने उसे ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels