धनबाद. मुर्शिदाबाद (प. बंगाल) जिले के शमशेरगंज थाना अंतर्गत धुलियन गांव निवासी नूर इस्लाम (37) की हत्या की गयी है. मृतक की बहन रीना व भाई हाजीकुल शेख ने गुरुवार को यहां कहा कि भाई की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच करे और हत्यारों को सजा दिलाये. नूर की लाश जमाडा कार्यालय के छज्जे से मंगलवार को बरामद किया गया था.
नूर के चार बच्चे हैं, जिसमें एक दो महीने का है. धनबाद में नूर की मौत की खबर पाकर उसका भाई हाजीकुल, बहन रीना और बहनोई गुरुवार की तड़के धनबाद पहुंचे. परिजनों ने डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा से मुलाकात की. पुलिस परिजनों को लेकर जमाडा ऑफिस घटनास्थल गयी. परिजनों को घटना के बारे में बताया गया. बहन का कहना है कि नूर चार बच्चे का पिता था.
एक बेटी अभी दो माह की है. वह जिद्दी इंसान था. अनजान लोगों से डर कर भागता था. घर में झगड़ा कर दिल्ली भाग गया था. दिल्ली में उसकी पत्नी व बच्चे हैं. ट्रेन में बिना टिकट के पकड़ा गया था. धनबाद में जुर्माना देकर उसे छुड़ाया गया. वे लोग धनबाद आये लेकिन नूर नहीं मिला था. नूर धनबाद में किसके साथ कहां रह रहा था यह जांच का विषय है. जहां पर नूर का शव मिला वहां वह कैसे पहुंचा? नूर का गला जिस गमछा से बंधा था वह उसका नहीं है. परिजन नूर का शव लेकर गांव चले गये हैं.
फंदा वाला बड़ा गमछा किसका? : नूर को जिस गमछे से फंदा बना कर लटकाया गया था कि वह किसका है यह जांच का विषय है? गमछा बड़ा वाला है. यह गमछा अमूमन बिहार में मिलता है. बंगाल के लोग छोटा गमछा रखते हैं.
परिजन भी कह चुके हैं कि गमछा नूर का नहीं है. नूर का पर्स समेत अन्य सामान भी नहीं है. पुलिस की अब तक की जांच में आत्महत्या का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आलोक में पुलिस पहले ही मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है. पुलिस को हत्या के सबंध में कई संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं. पुलिस का मानना है कि सभी परस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मामले में आत्महत्या की संभावना दूर दूर तक नहीं है. अभी तक मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस का अनुसंधान जारी है. पुलिस दो-तीन दिनों के अंदर कुछ खुलासा कर सकती है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पार्शियल हैंगिंग : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नूर की मौत को पार्शियल हैंगिंग बताया गया है. अमूमन मृतक की बॉडी बैठी अवस्था में हो, घुटने टेके या आधा लेटा हो, कानूनन इसको सुसाइड ही माना जाता है जब तक कि हत्या के संबंध में कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिल जाये.
प्रारंभिक अनुसंधान में जिस जगह व जैसी अवस्था में शव बरामद किया गया है, उससे आत्महत्या की संभावना कम है. पुलिस हत्या के बिंदुओं को केंद्रित कर अनुसंधान कर रही है. साक्ष्य के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
नवल शर्मा, डीएसपी (लॉ एंड अॉर्डर), धनबाद