बीबीएमके विवि में शुरू होंगे इंटीग्रेटेड बीएड सहित कई प्रोफेशनल कोर्स : वीसी

धनबाद: छात्र स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री के साथ-साथ किसी विषय में कौशल विकास का सर्टिफिकेट लेकर बाहर जायें, ताकि उन्हें पढ़ाई के बाद बेरोजगारी का सामना नहीं करना पडे. इसके लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड सहित कई प्रोफेशनल कोर्स शुरू किये जायेंगे. ये बातें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 10:31 AM
धनबाद: छात्र स्नातक (यूजी) एवं स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री के साथ-साथ किसी विषय में कौशल विकास का सर्टिफिकेट लेकर बाहर जायें, ताकि उन्हें पढ़ाई के बाद बेरोजगारी का सामना नहीं करना पडे. इसके लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड सहित कई प्रोफेशनल कोर्स शुरू किये जायेंगे. ये बातें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति डॉ डीके सिंह ने कही. गुरुवार को बीआइटी सिंदरी में प्रभात खबर से खास बातचीत में डॉ. सिंह ने नये विश्वविद्यालय के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनायी.

साथ ही कॉलेज की समस्याओं का निवारण भी बताया. वीसी ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि धनबाद, बोकारो के सभी कॉलेजों में यूजी, पीजी कर रहे छात्रों को कम से कम छह माह का एक स्पेशलाइज कोर्स कराया जाये. इसकी डिग्री भी छात्रों को साथ में दी जाये. चार वर्ष के इंटीग्रेटेड बीएड जैसे कोर्स शुरू होंगे, जिससे छात्रों के पास सामान्य यूजी की जगह कम समय में प्रोफेशनल डिग्री लेने का मौका होगा. आज के समय में स्किल के बगैर शिक्षा का कोई महत्व नहीं है. यूनिवर्सिटी में फॉरेन लैंग्वेज कोर्स शुरू होगा, जिसे करके यहां के छात्र विभिन्न देशों के दूतावासों में नौकरी पा सकते हैं.

विजुअल क्लास का जमाना : यहां के अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी के सवाल पर कहा कि इसके लिए कांट्रैक्ट पर व्याख्याताआें की बहाली होगी. साथ ही विजिटिंग फैकल्टी को बुला कर क्लास करायी जायेगी. कहा कि अभी विजुअल क्लास का जमाना है. कॉलेजों में स्मार्ट क्लास शुरू कराये जायेंगे. जल्द ही सभी कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी.
काॅलेजों की समस्याओं से अवगत होंगे.
दोनों जिम्मेदारी निभाने में समस्या नहीं
बीआइटी सिंदरी के निदेशक के साथ-साथ बीबीएमकेयू के कुलपति की जिम्मेदारी निभाने में क्या परेशानी हो रही है. इसके जवाब में डॉ सिंह ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. रोज 14 घंटे काम करता हूं. समाज के लिए कुछ करने की चाहत हो तो ऐसी समस्याएं मायने नहीं रखती. प्रयास होगा कि दोनों ही संस्थानों को टॉप पर ले जा सकूं.

Next Article

Exit mobile version