धनबाद: जमशेदपुर के एमजीएम कॉलेज में पारा मेिडकल के स्टूडेंट बाबुल आनंद (23) का मंगलवार की रात धनबाद स्टेशन के समीप से चार युवकों ने अपहरण कर लिया. गोड्डा जिले के कौड़ी बहियार निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र बाबुल 21 नवंबर की शाम 5.40 बजे जमशेदपुर जानेवाली आशीर्वाद बस पर सवार हुआ था. उसे कॉलेज जाना था. बस देर रात लगभग 1.30 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के बस स्टैंड पहुंची. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां चार युवक बाबुल का अपहरण कर प. बंगाल ले गये. 22 नवंबर को 4.32 बजे बाबुल आनंद ने अपने पिता को फोन कर खुद के अपहरण की दास्तां सुनाई.
वह फोन पर काफी रो रहा था. अपहृत ने अपने पिता को बताया कि उसे एक कमरे में चार लोगों ने बंधक बना रखा है. वे लोग हमेशा बांग्ला भाषा में बात करते हैं.
आखिरी लोकेशन कोलकाता का बड़ा बाजार मिला
नरेंद्र कुमार गुप्ता ने गुरुवार को धनबाद थाना में बेटे के अपहरण की शिकायत की. श्री गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा एमजीएम कॉलेज का छात्र है. वह केिमकल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायालॉजी में िद्वतीय वर्ष का छात्र है. पिता के अनुसार बाबुल ने गोड्डा से टाटा वाया धनबाद होकर जानेवाली बस पकड़ी थी. वह धनबाद स्टेशन पर रात में डेढ़ बजे कोई सामान लेने बस से नीचे उतरा था. उसके बाद बस में नहीं चढ़ सका. उन्होंने बस के ड्राइवर से भी बात की. उसी ने पूरी कहानी बतायी. पिता ने बताया कि उसके बेटे के फोन का लास्ट लोकेशन कोलकाता का बड़ा बाजार बता रहा था. बुधवार से उसका फोन बंद आ रहा है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गायब छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया है.
