इवीएम के साथ पोलिंग दस्ता पहुंचा मतदान केंद्र

धनबादः धनबाद लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ केंद्रों पर पहुंच गयी है. बुधवार को जिले के चार स्थानों से पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच किया गया. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक से, निरसा के लिए रामकनाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 6:10 AM

धनबादः धनबाद लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री के साथ केंद्रों पर पहुंच गयी है. बुधवार को जिले के चार स्थानों से पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच किया गया. धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक से, निरसा के लिए रामकनाली स्थित डॉन बास्को स्कूल से, झरिया के लिए आरएसपी कॉलेज से तथा सिंदरी के लिए आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर से पोलिंग पार्टी को डिस्पैच किया गया.

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में सुबह आठ बजे से ही मतदान सामग्री के लिए विभिन्न स्थानों से मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था. जिला प्रशासन द्वारा चलायी गये रिंग बस तथा खुद के वाहन से पहुंचे. यहां पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम, डायरी, जरूरी कागजात पैकेट में उपलब्ध कराया गया.

वरीय दंडाधिकारी के रूप में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 422 मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंच गयी है. पीठासीन पदाधिकारी सहित चार कर्मी की तैनाती हर बूथ पर की गयी है. जबकि एक सेक्टर पदाधिकारी के जिम्मे आठ से दस बूथ है. इसके अलावा एक-एक जोनल दंडाधिकारी को एक सौ से अधिक बूथ का इंचार्ज बनाया गया है. इन सबके उपर एडीएम स्तर के अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा डीएसपी स्तर के अधिकारी को पुलिस नियंत्री पदाधिकारी बनाया गया है. धनबाद विधानसभा को सुपर जोनल दंडाधिकारी माडा एमडी रवींद्र सिंह तथा पुलिस नियंत्री पदाधिकारी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार होंगे. इधर पुलिस लाइन से पुलिस बल को भी मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version