सड़क पर पानी छिड़काव को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अलकडीहा: जयरामपुर के ग्रामीणों ने जमसं (कुंती) गुट के बैनर तले शनिवार को सड़क पर पानी छिड़काव सहित अन्य मांगों को लेकर जयरामपुर-भागा मुख्य मार्ग को तीन घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व संघ के असगठित नेता छोटू सिंह ने किया. सड़क जाम रहने के कारण साइडिंग की कोयला ढुलाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 12:50 PM

अलकडीहा: जयरामपुर के ग्रामीणों ने जमसं (कुंती) गुट के बैनर तले शनिवार को सड़क पर पानी छिड़काव सहित अन्य मांगों को लेकर जयरामपुर-भागा मुख्य मार्ग को तीन घंटे जाम कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व संघ के असगठित नेता छोटू सिंह ने किया. सड़क जाम रहने के कारण साइडिंग की कोयला ढुलाई प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है. सड़क पर पानी छिड़काव नहीं होने से भारी मात्रा में धूलकण उड़ता है.

घर के आंगन, छत व सड़क पर एक इंच डस्ट की परत जम गयी है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन द्वारा सड़क पर बिना पानी छिड़काव के ओबी और कोयला ढुलाई की जाती है. इसके कारण उड़ते धूलकण से कई लोग सांस की बीमारी से ग्रस्ति हो गये हैं. कहा कि अगर प्रबंधन ने जल्द इस पर रोक नहीं लगायी तो जयरामपुर में चक्का जाम किया जायेगा.

बाद में सूचना पाकर परियोजना प्रबंधक एके पांडेय पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क पर तत्काल पानी छिड़काव करने का आदेश दिया. साथ ही, कहा कि नियमित पानी छिड़काव किया जायेगा. उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. मौके पर महीप सिंह, पमपम पांडेय, संजय यादव, गुड्डू सिंह, मनबोध पांडेय, गोपाल चौधरी, दिलीप महतो, राहुल, चुन्नू, गुड्डू, सुधीर पासवान, टिंकू, रामाधार सिंह, बीरू, दीपक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version