डॉ सिंह अध्यक्ष, डॉ सुशील दोबारा सचिव बने

धनबाद : आइएमए धनबाद का चुनाव रविवार को गहमा-गहमी के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में हुआ. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीके सिंह अध्यक्ष, जबकि डॉ सुशील कुमार दोबारा सचिव चुने गये. अध्यक्ष डॉ बीके सिंह को 149 वोट जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ लीना सिंह को 132 वोट मिले. सचिव डॉ सुशील कुमार को 173 जबकि प्रतिद्वंद्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 1:20 PM
धनबाद : आइएमए धनबाद का चुनाव रविवार को गहमा-गहमी के बीच रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में हुआ. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीके सिंह अध्यक्ष, जबकि डॉ सुशील कुमार दोबारा सचिव चुने गये. अध्यक्ष डॉ बीके सिंह को 149 वोट जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ लीना सिंह को 132 वोट मिले. सचिव डॉ सुशील कुमार को 173 जबकि प्रतिद्वंद्वी डॉ डीके सिंह को 105 वोट मिले.

इसके अलावा छह उपाध्यक्ष और पांच संयुक्त सचिव भी चुने गये. डॉ राजीव अग्रवाल पहले ही निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. चुनाव में 50 प्रतिशत के आस-पास वोटिंग हुई. कुल छह सौ मतदाताओं में से 293 लोगों ने वोटिंग में भाग लिया. चुनाव पदाधिकारी डॉ आरएल प्रसाद, डॉ एचके सिंह आदि थे. सुरक्षा को देखते हुए यहां पुलिस बल भी मौजूद था. दूर-दूर से चिकित्सक मतदान करने आये.

चुनाव में एतिहासिक 50 प्रतिशत वोटिंग : आइएमए चुनाव में अब तक की सर्वाधिक लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग की गयी. धनबाद में आइएमए के लगभग छह सौ वोटर हैं, इसमें 293 वोटरों ने वोटिंग की. महिला मतदाताओं की संख्या भी काफी थी. पिछली बार छह अप्रैल 2015 को आइएमए का चुनाव हुआ था. मतदान के बीच प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर चुनाव सर्वसम्मति से हुआ था. लेकिन इस बार सर्वसम्मति नहीं बन पायी.
शाम सात बजे से गिनती, 10 बजे परिणाम : वोटों की गिनती शाम सात बजे से शुरू हुई. रात दस बजे के लगभग परिणाम की घोषणा हुई.

Next Article

Exit mobile version