13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए प्रयास होगा : सांसद

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद में एयरपोर्ट के लिए नये सिरे से प्रयास किया जायेगा. ऐसे स्थान पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव भिजवाया जायेगा जहां से धनबाद के अलावा बोकारो, गिरिडीह के लोगों को भी सहूलियत हो. श्री सिंह ने रविवार को यहां कहा कि एयरपोर्ट का मुद्दा पिछले […]

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद में एयरपोर्ट के लिए नये सिरे से प्रयास किया जायेगा. ऐसे स्थान पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव भिजवाया जायेगा जहां से धनबाद के अलावा बोकारो, गिरिडीह के लोगों को भी सहूलियत हो. श्री सिंह ने रविवार को यहां कहा कि एयरपोर्ट का मुद्दा पिछले दिनों नयी दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री के साथ हुई बैठक में भी उठाया था. उक्त बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी थे.

केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए फिलहाल जिन 60 स्थानों का चयन किया है, उसमें धनबाद का नाम शामिल नहीं है. बैठक में कहा गया कि ऐसी जगह एयरपोर्ट बने जो धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह तीनों जिला को कवर कर सके. धनबाद के शहरी क्षेत्र में ऐसा कोई स्थान नहीं है. बड़े शहरों में भी एयरपोर्ट जिला मुख्यालय से दूर ही है. कहा कि नये सिरे से यहां से एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव भिजवाया जायेगा. राज्य सरकार से भी बात करेंगे.

हर स्तर पर होता रहा है आंदोलन : धनबाद में एयरपोर्ट के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के लोग आंदोलनरत रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान, पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया. चेंबर ने बैलगाड़ी जुलूस तक निकाला गया. घोषणा हुई थी बलियापुर में कॉमर्शियल एयरपोर्ट बनेगा. इसके लिए वहां जमीन चिह्नित कर सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया था. लेकिन झारखंड सरकार की तरफ से धनबाद में एयरपोर्ट के लिए कोई प्रस्ताव केंद्र को भेजा ही नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें