पति ने चैटिंग से मना किया तो पत्नी ने छत से कूद दे दी जान, शादी की सालगिरह थी 29 को

धनबाद: धनबाद थानांतर्गत नावाडीह स्थित श्री राम कुंज मनोरम वाटिक अपार्टमेंट के पास सोमवार की सुबह संपा मल्लिक (28) नामक महिला की लाश बरामद की गयी. संपा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अपने पति संजीत मल्लिक (आरएमएसकर्मी) और पांच वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ के साथ रहती थी. अपार्टमेंट के लोगों और पुलिस का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 11:59 AM
धनबाद: धनबाद थानांतर्गत नावाडीह स्थित श्री राम कुंज मनोरम वाटिक अपार्टमेंट के पास सोमवार की सुबह संपा मल्लिक (28) नामक महिला की लाश बरामद की गयी. संपा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में अपने पति संजीत मल्लिक (आरएमएसकर्मी) और पांच वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ के साथ रहती थी. अपार्टमेंट के लोगों और पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच चैटिंग को लेकर झगड़ा हुआ था. पति ने अपार्टमेंट की कई महिलाओं को बुलाकर अपनी पत्नी की शिकायत की थी. कहा था कि वह अपने ब्वॉय फ्रेंड से चैटिंग करती है और मना करने पर मानती नहीं है. संपा के मैके वालों को भी फोन किया था. सुबह लाश मिली.

पति ने पुलिस को बताया कि चैटिंग से मना करने पर संपा ने सुबह पांच बजे छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पति के बयान पर धनबाद थाना में यूडी केस दर्ज किया है. शाम तक मृतका के मैकेवालों ने पुलिस में किसी तरह की शिकायत नहीं की थी. लड़की के पिता मलय ठाकुर (महावीर चौक, चास) में रहते हैं. जबकि संजीत का मूल निवास बोकारो तेलीडीह के बहादुरपुर है. पुलिस ने संपा के ब्वॉय फ्रेंड को हिरासत में ले लिया है.
मैकेवाले को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : संपा की मौत की खबर पाकर उसके पिता, भाई समेत अन्य लोग पहुंच गये हैं. संपा के पिता अपने दामाद पर धोखा देने व बेटी के साथ झगड़ा करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि वह आगे कोई भी कदम पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही उठायेंगे.
गांधी रोड के युवक से पूछताछ : पुलिस ने संपा से चैट करने वाले गांधी रोड निवासी सौरभ चौधरी को हिरासत में ले लिया है. सौरभ व मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. सौरभ चौधरी इन दिनों ओजोन गैलेरिया सरायढेला के एक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में काम करता है. सौरभ ने पुलिस गिरफ्त में आते ही अपने मोबाइल से संपा का फोटो व व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट कर दिया है. हालांकि उसने स्वीकार किया है कि संपा से उसका मिलना-जुलना होता था. वह उसके घर भी जाता था.
पोस्टमार्टम में ऊंचाई से गिरने से पुष्टि : संपा की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान इसका खुलासा हुआ. संपा का बायां हाथ व पैर टूट गया था. हिप भी फ्रैक्चर हो गया था. पेट व आंतरिक कई जगहों पर भारी चोटें आयी थी. इसी कारण से उसकी मौत कुछ देर में ही हो गयी.

मोबाइल खरीदने के दौरान हुआ था परिचय
जानकारी के अनुसार चास की रहने वाली संपा के साथ संजीत की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. संजीत धनबाद स्टेशन के पास रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) में कार्यरत हैं. बैंक मोड़ में दो साल पहले मोबाइल खरीदंने गयी संपा का संपर्क सेल्समैन सौरभ चौधरी (धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड निवासी) से हो गया. सौरभ व संपा एक दूसरे से मोबाइल से बातचीत करने लगे. सौरभ बराबर संपा के घर भी आता था. संपा के पति संजीत को सौरभ का घर आना पसंद नहीं था. संजीत ने संपा के साथ सौरभ को भी मना किया था. संपा व सौरभ की नजदीकियां बढ़ गयी. दोनों व्हाट्सएप पर घंटो चैटिंग करते थे. संपा के पति जब ड्यूटी चले जाते तो सौरभ घंटों फ्लैट में आकर रहता था. दोनों व्हाट्सएप से अश्लील चैटिंग करते थे.
रात भर होता रहा झगड़ा और सुबह…: रविवार की रात भी सौरभ ने संपा को व्हाट्सएप से अश्लील मैसेज भेजे थे. दोनों एक दूसरे से चैटिंग कर रहे थे. संजीत इसी दौरान घर पहुंच गया. संपा के मोबाइल में सौरभ से चैटिंग देखी तो गुस्सा हो गया. पति-पत्नी में काफी देर तक नोक-झोंक हुई. संजीत ने संपा की शिकायत अपार्टमेंट में अपने परिचित महिलाओं से की. महिलाओं ने संपा को समझाया. संजीत ने मोबाइल से फोन कर मामले की जनकारी अपने ससुराल वालों को दी. संपा व संजीत देर रात तक झगड़ते रहे. पति के अनुसार संपा सुबह पांच बजे के बाद अपार्टमेंट की छत से कूद गयी. आनन-फानन में संजीत समेत अन्य लोग वाहन से संपा को हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
शादी की सालगिरह थी 29 को, जाना था चेन्नई
संपा के पति संजीत ने बताया कि 29 नवंबर 2011 को उनकी शादी हुई थी. सातवीं सालगिरह 29 नवंबर को थी. लेकिन इस बीच घटना हो गयी. संदीप ने बताया कि इस सालगिरह में वे लोग चेन्नई जाने वाले थे. इसके लिए टिकट की व्यवस्था कर ली थी. सामान भी पैक किये जा रहे थे. लेकिन संपा ऐसा करेगी, इसकी कल्पना तक किसी ने न की थी.
दीपावली में आया था घर, छठ में आया प्रसाद देने : संजीत ने बताया कि सौरभ चौधरी मेरी गैरमौजूदगी में घर आता था. दीपावली में मेरे घर आया था. उस समय मैं बाहर था. इसके बाद छठ पूजा का प्रसाद देने घर आया था. इस बार भी मैं घर में नहीं था. अगस्त 2017 को सौरभ नवाडीह में ही एक बैंक में आया था, उसने हमें फोन किया था. इसके बाद उसे अपने घर बुलाया था. इसके बाद सौरभ कब घर आता था, नहीं पता होता था.

सस्ते में देता था कॉस्मेटिक सामान : संजीत ने बताया कि सौरभ बताता था कि उसके पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर में हैं. इस कारण वह कई कॉस्मेटिक सामान डिस्कॉउंट करके देता था. पत्नी भी उससे सामान लेती थी. दोनों क्या-क्या सामान लेते थे, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती थी.
सौरभ ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी
संजीत ने बताया कि सौरभ का तो कुछ नहीं गया, लेकिन मेरा परिवार खत्म हो गया. मेरे बच्चे की ममता छीन गयी. उस पर मैंने विश्वास किया था, लेकिन उसने मेरी पीठ में छुरा घोंपा. बेटा सिद्धार्थ मल्लिक (5) मां को खोज रहा है, उसे कैसे समझाऊं कि इसका जवाब सौरभ के पास है.
संजीत के पिता रिटायर्ड ब्लॉक एग्रीकल्चर अफसर
संजीत के पिता रांची में ब्लॉक एग्रीकल्चर अफसर से 2009 में रिटायर हुए थे. इसके बाद आनंदमय नगर, रातू में उन्होंने घर बनाया था. बड़ा बेटा रंजीत मल्लिक है, तो छोटा बेटा संजीत मल्लिक. संजीत की एक बहन आसनसोल में ससुराल में है.

Next Article

Exit mobile version