पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएचसी में जड़ा ताला

निरसा: पंचायत प्रतिनिधि सोमवार की शाम चार बजे सीएचसी पहुंचे और लोगों की उपस्थिति में ताला लगा दिया. सामाचार भेजे जाने तक केंद्र में ताला लटका हुआ था. जानकारी अनुसार निरसा-केलियासोल पथ पर फटका मोड़ के समीप बाइक सवार बेलडांगा का देवेन टुडू असंतुलित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मुखिया व पंसस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 12:02 PM
निरसा: पंचायत प्रतिनिधि सोमवार की शाम चार बजे सीएचसी पहुंचे और लोगों की उपस्थिति में ताला लगा दिया. सामाचार भेजे जाने तक केंद्र में ताला लटका हुआ था. जानकारी अनुसार निरसा-केलियासोल पथ पर फटका मोड़ के समीप बाइक सवार बेलडांगा का देवेन टुडू असंतुलित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मुखिया व पंसस प्रतिनिधि वरुण चौधरी व भगीरथ तंतुवाई घायल को इलाज के लिए निरसा सीएचसी लाये.

अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं था. घायल की गंभीर स्थिति को देखते उन्होंने केंद्र प्रभारी डॉ एसके गुप्ता को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में ताला लगा दिया. घायल को मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

क्या कहते हैं केंद्र प्रभारी : केंद्र प्रभारी डॉ एसके गुप्ता ने कहा कि सीएचसी में ताला नहीं जड़ा गया है. केंद्र में चार चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें से दो प्रशिक्षण के लिए बाहर गये हुए हैं. घटना के कुछ देर पूर्व ही लगातार 24 घंटा से काम कर रहे चिकित्सक फ्रेश होने गये हुए थे. तभी मरीज आये थे.
केंद्र में इलाज की नहीं है व्यवस्था
जनप्रतिनिधियों का कहना था कि इस केंद्र में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. चिकित्सक तक केंद्र में नहीं आते हैं. वह निजी प्रैक्टिस पर अधिक ध्यान देते हैं. मरीजों को दवा नहीं मिल रही है. गरीब व लाचार व्यक्ति इलाज के अभाव में इधर-उधर भटकते रहते हैं. संघ के अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से भेंटकर उन्हें यहां की स्थिति से अवगत कराया जायेगा. निजी नर्सिंग होम चलाने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. जरूरत पड़ने पर मुखिया संघ आंदोलन करेगा. मौके पर उपमुखिया कृष्णा रजक व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version