सिंदरी की दुकान में फिर चोरी भड़के व्यवसायी सड़क पर उतरे

सिंदरी: सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा बाजार की मुख्य सड़क के बगल में स्थित पटना स्टोर में सोमवार की सुबह 4.30 बजे एस्बेस्टस शीट काटकर हजारों की चोरी हुई. सूचना पाकर आक्रोशित व्यवसायियों ने सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सूर्यदेव सिंह चौक पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया. इससे करीब ढाई घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 12:03 PM
सिंदरी: सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा बाजार की मुख्य सड़क के बगल में स्थित पटना स्टोर में सोमवार की सुबह 4.30 बजे एस्बेस्टस शीट काटकर हजारों की चोरी हुई. सूचना पाकर आक्रोशित व्यवसायियों ने सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सूर्यदेव सिंह चौक पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया. इससे करीब ढाई घंटे आवागमन ठप रहा. आक्रोशित व्यवसायियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और चूड़ी लेकर पुलिस को चिढ़ाया. सिंदरी थानेदार को हटाने की मांग एसपी से की गयी.
परवेज की दुकान में हुई थी चोरी : भुक्तभोगी दुकानदार मो परवेज ने बताया कि पांच हजार नकदी सहित 35 हजार का सामान चोर ले गये. नाइट गार्ड भगवान दास ने हल्ला करते हुए चोर का पीछा तो चोर बोरा में भरे सामान को विद्यापति परिषद के समीप बने शौचालय के पास फेंक दिया. इससे कुछ सामान दुकानदार को मिल गया.
कार्रवाई नहीं होने से चोरों का बढ़ा मनोबल
चेंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू ने कहा पुलिस चोरी के आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल देती है. इससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है. चोरी की एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. व्यवसायी अपने स्तर से नाइट गार्ड रखे हैं, लेकिन पुलिस निष्क्रिय है.

डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जाम की सूचना पर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने धरनास्थल पहुंच कर व्यवसायियों से वार्ता की. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया. धरना में मंजीत सिंह उप्पल, बासुकी नाथ सिंह ,दिलीप रिटोलिया, मो रिजवान,दिलीप मिश्रा, पवन शर्मा, सपन हलदर, सुरेश राउत, मणिभूषण सिंह, फणि ठाकुर, कृष्णा अग्रवाल, सुमित सिंह, दीप चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version