भाजपा नेता की चोरी गयी स्कॉर्पियो समेत तीन वाहन वासेपुर से बरामद, दो गिरफ्तार
धनबाद: जमशेदपुर सिद्धगोरा थाना क्षेत्र से 14 नवंबर की रात भाजपा नेता हरेराम सिंह की चोरी गयी स्कॉर्पियो 27 नवंबर को धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर से बरामद की गयी. सिद्धगोरा थाना में स्कार्पियो चोरी के संबंध में 15 नवंबर को कांड संख्या 187-17 दर्ज है. केजीएन कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से […]
धनबाद: जमशेदपुर सिद्धगोरा थाना क्षेत्र से 14 नवंबर की रात भाजपा नेता हरेराम सिंह की चोरी गयी स्कॉर्पियो 27 नवंबर को धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर से बरामद की गयी. सिद्धगोरा थाना में स्कार्पियो चोरी के संबंध में 15 नवंबर को कांड संख्या 187-17 दर्ज है. केजीएन कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से स्कॉर्पियो के साथ होंडा की अमेज व एक बोलेरो (दोनों चारपहिया) भी जब्त की गयी है.
इस सिलसिले में आसिफ कमाल (प. बंगाल के वर्दमान जिले के बजियासोल रघुनाथपुर निवासी) व अंशुमन कुमार सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह (बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर कोरिया वैश्य टोली निवासी) को पकड़ा गया है.
आसिफ कमाल छह माह से यहां किराये पर रहता था. सिद्धगोरा थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान के साथ छापेमारी कर चोरी का वाहन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया. जमशेदपुर पुलिस स्कॉर्पियो व होंडा अमेज के साथ पकड़े गये आसिफ व अंशुमन को साथ ले गयी है. जब्त बोलेरो की बैंक मोड़ पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस पूछताछ में खुलासा है कि अंशुमन बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों में वाहन चोरी करता है. आसिफ ने झारखंड के साथ हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों से वाहन चोरी का अपराध कबूला है. दर्जनों वाहनों की चोरी व जाली कागजात पर बेचे जाने का जुर्म दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. पुलिस ने जिस केजीएन कॉम्प्लेक्स में छाापमारी की वह गैंगस्टर फहीम खान का बताया जाता है. फहीम अभी जमशेदपुर के ही घाघीडीह में उम्र कैद की सजा काट रहा है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आसिफ व अंशुमन इंटरस्टेट क्रिमिनल है. दोनों अंतरप्रांतीय वाहन चोर है. विभिन्न राज्यों से वाहन चोरी कर धनबाद व बंगाल में खपाता है. पुलिस आसिफ व अंशुमन के मोबाइल की छानबीन कर रही है.