दो दिनों तक खोजते रहे परिजन तीसरे दिन पीएमसीएच में मिली लाश

धनबाद. करकेंद नेहरू उद्यान के पास रविवार शाम को मिले अधेड़ की पहचान पुटकी जटुडीह निवास सुरेश रविदास (45) के रूप में हुई है. खोजते-खोजते मंगलवार को परिजन पीएमसीएच पहुंचे, जहां उनकी लाश मिली. सुरेश पीएमसीएच में भर्ती थे. उन्होंने सोमवार की रात को ही दम तोड़ दिया. इधर, सुरेश की तलाश में परिजन दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 12:39 PM
धनबाद. करकेंद नेहरू उद्यान के पास रविवार शाम को मिले अधेड़ की पहचान पुटकी जटुडीह निवास सुरेश रविदास (45) के रूप में हुई है. खोजते-खोजते मंगलवार को परिजन पीएमसीएच पहुंचे, जहां उनकी लाश मिली. सुरेश पीएमसीएच में भर्ती थे. उन्होंने सोमवार की रात को ही दम तोड़ दिया. इधर, सुरेश की तलाश में परिजन दो दिनों तक खोजबीन करते रहे, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला.
सोमवार (27 नवंबर) को प्रभात खबर में फोटो सहित संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. प्रभात खबर की कटिंग लेकर भी परिजनों ने कई जगह तलाश किये. मंगलवार को परिजन 11 बजे पीएमसीएच पहुंचे, जहां सुरेश की लाश देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
रविवार को निकले थे मजदूरी करने : सुरेश के पुत्र श्रवण ने बताया कि पिता रविवार की सुबह साइकिल से मजदूरी करने निकले थे. इसके बाद देर शाम तक घर नहीं आये. इसके बाद संबंधित ठेकेदार, रिश्तेदार सहित कई जगहों से जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चला. सोमवार को प्रभात खबर में छपी खबर के आलोक में परिजन मंगलवार को को पीएमसीएच पहुंचे.
घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब : मृतक सुरेश रविदास के घर की माली हालत काफी खराब है. पुत्र श्रवण ने बताया कि शनिवार को वह बैंक में रखे साढ़े तीन हजार रुपये निकालने वाले थे, लेकिन कहा कि अब सोमवार को निकालेंगे. लेकिन वह लापता गये. सुरेश के दो पुत्र व एक पुत्री है.

Next Article

Exit mobile version