आपणो घर ग्रुप के निदेशकों का लॉकर खुला
धनबाद: आयकर विभाग ने आपणो घर ग्रुप से जुड़े कारोबारियों का जब्त लॉकर खोलना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दोपहर बाद कुछ लॉकर खोला गया. लॉकर में क्या मिला है, इस पर आयकर विभाग चुप्पी साधे हुए है. सनद हो कि 16 नवंबर को आयकर विभाग ने आपणो घर ग्रुप से संबंधित आठ कारोबारियों […]
धनबाद: आयकर विभाग ने आपणो घर ग्रुप से जुड़े कारोबारियों का जब्त लॉकर खोलना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दोपहर बाद कुछ लॉकर खोला गया. लॉकर में क्या मिला है, इस पर आयकर विभाग चुप्पी साधे हुए है.
सनद हो कि 16 नवंबर को आयकर विभाग ने आपणो घर ग्रुप से संबंधित आठ कारोबारियों के 26 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी. छापामारी के दौरान नौ बैंकों में लॉकर सीज किया गया था.
सूत्रों के अनुसार लॉकर जांच की प्रक्रिया अभी दो दिनों तक चलेगी. दूसरी तरफ, कोयला कारोबारी रोहित शर्मा भी आयकर कार्यालय पहुंचे. उन्हें छापामारी के दौरान जब्त कागजात के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था. लेकिन, जब श्री शर्मा पहुंचे तब तक आयकर विभाग के अधिकारी बैंक लॉकरों की जांच करने निकल चुके थे.