जमसं असंगठित मोर्चा ने दिया धरना, ट्रांसपोर्टिंग ठप

सुदामडीह: जमसं कुंती (गुट) असंगठित मोर्चा के बैनर तले बुधवार से ग्रामीणों व असंगठित मजदूरों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सुदामडीह एएसपी कोलियरी एक्स पैच के मुख्य मार्ग पर अनिश्चितकालीन शुरू किया गया. इस दौरान ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी गयी. नेतृत्व संघ के क्षेत्रीय सचिव अभिषेक सिंह ने किया. मोर्चा की मांगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 12:52 PM

सुदामडीह: जमसं कुंती (गुट) असंगठित मोर्चा के बैनर तले बुधवार से ग्रामीणों व असंगठित मजदूरों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सुदामडीह एएसपी कोलियरी एक्स पैच के मुख्य मार्ग पर अनिश्चितकालीन शुरू किया गया. इस दौरान ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी गयी. नेतृत्व संघ के क्षेत्रीय सचिव अभिषेक सिंह ने किया.

मोर्चा की मांगों में कोयला लदे ट्रकों को तिरपाल से ढक कर परिवहन करने, सड़कों पर पानी छिड़काव, पहले पुराना स्टॉक का कोयला उठाने, ढुलाई कार्य में लगे मजदूरों को सुरक्षा जैकेट देने, आइडी कार्ड देने, कोयला परिवहन में लगे वाहनों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा में स्कूल जाने का समय सुबह सात से आठ बजे व छुट्टी का वक्त दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक परिवहन बंद रखने, भू-धंसान क्षेत्र के प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर समुचित व्यवस्था के साथ पुनर्वास करने आदि शामिल है.

जमसं नेता श्री सिंह ने कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. ट्रांसपोर्टिंग ठप रहेगी. मौके पर धीरज सिंह, शंकर प्रसाद, वाहिद खान, चंदन शर्मा, मनु पासवान, संजय विश्वकर्मा, राजा शेख, मुन्नी देवी, गुड़िया, विष्णु देवी, बेला देवी, संध्या देवी, दुलाल महतो, चंदन महतो, करण सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version