चासनाला बी टाइप पार्क में रात में पकड़ायीं छात्राएं

सुदामडीह : पाथरडीह पुलिस ने डोरंडा रांची की रहने वाली तीन छात्राओं को चासनाला बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क से मंगलवार की रात बरामद किया. पुलिस ने युवतियों से पूछताछ के बाद बुधवार को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया. युवतियों को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. पाथरडीह थाना पहुंचे परिजन देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 12:52 PM
सुदामडीह : पाथरडीह पुलिस ने डोरंडा रांची की रहने वाली तीन छात्राओं को चासनाला बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क से मंगलवार की रात बरामद किया. पुलिस ने युवतियों से पूछताछ के बाद बुधवार को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया. युवतियों को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली. पाथरडीह थाना पहुंचे परिजन देर शाम अपनी बच्चियों को लेकर रांची के लिए रवाना हुए.
कॉलेज जाने के क्रम में भागी थीं : रांची डोरंडा की रहने वाली तीनों सहेलियां सोमवार अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. परंतु स्कूल न जा कर वह बस पकड़ धनबाद चली आयी. उसके बाद परिजनों ने ने काफी खोजबीन की. परंतु पता नहीं चलने के बाद उनके परिजनों ने इसकी शिकायत डोरंडा थाना में की. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छात्राओं की खोजबीन शुरू की. राज्य के सभी थाने को अलर्ट जारी कर दिया गया. इसी दौरान मंगलवार की रात चासनाला स्थित बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क में तीनों छात्राएं देखी गयीं. उन्हें देख कॉलोनी की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों ने इसकी सूचना पाथरडीह पुलिस को दी.
पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो बतायी कहानी
सूचना पाकर पुलिस तुरंत पार्क पहुंच कर छात्राओं को कब्जे में ले कर थाना लायी. पहले पुलिस ने नरमी के साथ उनसे पूछताछ की. लेकिन वे कुछ बता नहीं रही थी. इससे पुलिस पशोपेश में थी. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो छात्राओं ने सारी घटना बतायी. कहा कि घर में मनमुटाव और पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण यह कदम उठाया. रांची से बस पकड़ वे सोमवार को धनबाद पहुंची थी. पूरी रात धनबाद स्टेशन पर रही. मंगलवार को चासनाला आयी थी. इस संबंध में पाथरडीह थाना प्रभारी प्रदीप मिंज ने कहा कि तीनों छात्राओं के घर का पता मालूम करने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी. उसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने को सूचना दी. फिर परिजन पाथरडीह थाना पहुंचे. उनसे बॉन्ड भरवाकर तीनों को परिजनों के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version