कार्मल में आज अंतिम दिन मिलेंगे एडमिशन को फॉर्म

धनबाद: कार्मेल स्कूल, धनबाद में सत्र 2018-19 में केजी वन कक्षा में नामांकन को लेकर पंजीयन फॉर्म लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. फॉर्म 500 रुपये में स्कूल काउंटर पर सुबह आठ से 12 बजे तक मिलेंगे. इसके बाद पंजीयन फॉर्म नहीं दिये जायेंगे. वहीं भरे हुए पंजीयन फॉर्म 14 एवं 15 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 12:53 PM

धनबाद: कार्मेल स्कूल, धनबाद में सत्र 2018-19 में केजी वन कक्षा में नामांकन को लेकर पंजीयन फॉर्म लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. फॉर्म 500 रुपये में स्कूल काउंटर पर सुबह आठ से 12 बजे तक मिलेंगे. इसके बाद पंजीयन फॉर्म नहीं दिये जायेंगे. वहीं भरे हुए पंजीयन फॉर्म 14 एवं 15 दिसंबर को सुबह आठ से 12 बजे तक जमा लिये जायेंगे.

राजकमल व डीएवी कोयलानगर में चार से मिलेंगे फॉर्म : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आवेदन फॉर्म चार दिसंबर से मिलेंगे. सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक स्कूल काउंटर पर 500 रुपये में फॉर्म मिलेंगे. केजी वन में नामांकन को लेकर फॉर्म सात दिसंबर एवं केजी टू के लिए फॉर्म नौ दिसंबर तक लिये जा सकेंगे. डीएवी कोयलानगर में नर्सरी एवं एलकेजी कक्षा में नामांकन को लेकर केवल ऑनलाइन आवेदन चार से सात दिसंबर तक स्कूल की वेबसाइट www.davkoylanagar.com पर किये जा सकेंगे. यहां 500 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी स्कूल के फीस काउंटर पर 8-14 दिसंबर को जमा लिये जायेंगे. नर्सरी कक्षा में लगभग 80 एवं एलकेजी कक्षा में लगभग 160 सीटें हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम) आैर डीएवी मुनीडीह में कल से मिलेंगे पंजीयन फॉर्म
सत्र 2018-19 में नामांकन को लेकर धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम एवं डीएवी मुनीडीह में पंजीयन फॉर्म एक दिसंबर से मिलेंगे. धनबाद पब्लिक स्कूल में नौ दिसंबर तक स्कूल काउंटर से सुबह 8 से 1 बजे तक फॉर्म मिलेंगे. फॉर्म की कीमत 500 रुपये है. यहां नर्सरी एवं एलकेजी में नामांकन होंगे. यूकेजी में केवल छात्राओं का सीमित सीटों पर एवं तीसरी कक्षा में सीमित सीटों पर नामांकन होंगे. वहीं डीएवी मुनीडीह में एलकेजी से लेकर कक्षा दो तक में नामंकन को लेकर फॉर्म 20 दिसंबर तक मिलेंगे. प्राचार्य एमपी सिंह ने बताया कि भरे हुए फॉर्म 1 से 20 नवंबर तक जमा भी लिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version