9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद मंडल कारा में छापामारी

धनबाद: धनबाद मंडल कारा में बुधवार को दो घंंटे तक छापामारी हुई. कपड़ा टांगने के लिए रखा तार, सब्जी काटने वाली छुरी, चाकू, ब्लेड, लाइटर व खैनी आदि मिले हैं. लाइटर खराब था. छापामारी का नेतृत्व एसडीएम अनन्य मित्तल व सिटी एसपी पीयूष पांडेय कर रहे थे. सरकार के आदेश पर प्रतिमाह चलने वाली यह […]

धनबाद: धनबाद मंडल कारा में बुधवार को दो घंंटे तक छापामारी हुई. कपड़ा टांगने के लिए रखा तार, सब्जी काटने वाली छुरी, चाकू, ब्लेड, लाइटर व खैनी आदि मिले हैं. लाइटर खराब था. छापामारी का नेतृत्व एसडीएम अनन्य मित्तल व सिटी एसपी पीयूष पांडेय कर रहे थे.

सरकार के आदेश पर प्रतिमाह चलने वाली यह रूटीन छापामारी थी. प्रशासन व पुलिस की टीम साढ़े पांच बजे शाम को मंडल कारा पहुंची और साढ़े सात बजे बाहर निकली. इस दौरान 31 पुरुष वार्ड, दो महिला वार्ड, अस्पताल के साथ बाथरूम व किचेन की तलाशी ली गयी. छापामारी में डीएसपी नवल शर्मा, प्रमोद केशरी, वाहमन टूटी, रामचंद्र राम, कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम कच्छप, धनबाद बीडीओ जीतेंद्र कुमार, सीओ प्रकाश कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, धनसार थानेदार लखन राम, सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी, सार्जेंट ओम प्रकाश दास, सोरेन मुर्मू व सिलबेस्टर बा समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. कुल 127 अफसर व कर्मियों की टीम थी. धनबाद कारा अधीक्षक अजय प्रजापति व जेलर अनिमेश चौधरी भी तलाशी अभियान में टीम के साथ थे.
जेल की सफाई से अफसर गद्गद : कारा में छापामारी के दौरान परिसर व वार्डों की सफाई देखकर पुलिस व प्रशासनिक अफसर गद्गद थे. अधिकारियों ने जेल अफसरों को सराहा. कारा अधीक्षक व जेलर को अपने स्तर से भी लगातार तलाशी लेते रहने को कहा गया.
रिहा होने वाले बंदियों को हुई परेशानी : छापामारी के कारण बुधवार को जमानत मिलने के बाद जेल से निकलने वाले बंदियों को परेशानी हुई. छापामारी के दौरान घंटों इनलोगों को इंतजार करना पड़ा. बंदियो के परिजन बाहर खड़े उनकी बाट जोहते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें