42 डिग्री तापमान, 60 प्रतिशत मतदान

धनबाद: 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद धनबाद संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ.और इसी के साथ 31 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम कैद हो गया. मतों की गिनती 16 मई को होगी. सुबह से लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लग गये थे. लाइन दिन भर बनी रही. कड़ी धूप के बावजूद. छिटपुट घटनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 9:07 AM

धनबाद: 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद धनबाद संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान हुआ.और इसी के साथ 31 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम कैद हो गया. मतों की गिनती 16 मई को होगी. सुबह से लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लग गये थे. लाइन दिन भर बनी रही. कड़ी धूप के बावजूद. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. धनबाद संसदीय क्षेत्र में धनबाद जिले के चार विधानसभा क्षेत्र धनबाद, झरिया, सिंदरी और निरसा तथा बोकारो जिले के दो विधान सभा क्षेत्र बोकारो और चंदन कियारी शामिल हैं.

मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा गया. इस बार मतदाताओं को घर से निकालने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी. सरकार एवं विभिन्न संगठनों द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का असर दिखा. लोग स्वत: वोट देने निकले.

युवाओं में वोट करने के लिए विशेष आकर्षण दिखा. कई मतदान केंद्रों पर मतदान अवधि समाप्त होने के बाद भी लोग कतार में खड़े थे. धनबाद विधानसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. अधिकांश बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. माइक्रो ऑबजर्वर, वीडियो कैमरे एवं वेब कास्टिंग के जरिये भी मतदान केंद्रों पर नजर रखा गया.

Next Article

Exit mobile version