धनबाद में बोले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी : 40 फीसदी कम हुए रेल हादसे
धनबाद : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा है कि देश में रेल हादसों में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. रेलवे के संरक्षा विभाग में सवा लाख लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. उन्होंने यहां कहा कि इस साल एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच दुर्घटनाओं की संख्या […]
धनबाद : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा है कि देश में रेल हादसों में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. रेलवे के संरक्षा विभाग में सवा लाख लोगों को नियुक्त किया जा रहा है. उन्होंने यहां कहा कि इस साल एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच दुर्घटनाओं की संख्या में साल 2016 में इस अवधि की तुलना में 40 फीसद की कमी आयी है.
सरयू राय के निशाने पर कौन? किस पर कर रहे हैं गुस्से का इजहार?
हाल में रेल हादसों के कुछ मामलों का जिक्र करते हुए लोहानी ने कहा, ‘संरक्षा शाखा को और सुदृढ़ किया जा रहा है. पटरियों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर हो रहा है औरनयी पटरियां भी बिछायी जा रही हैं.’ उन्होंने कहा कि रेलवे में बड़ी संख्या में पद खाली थे और इन पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. खासतौर पर रेल और पटरियों की सुरक्षा से जुड़ पदों की.
अब जामताड़ा के सोखा ने कहा : गीता मेरी बेटी, 11 दिसंबर को डीसी कार्यालय में होगी मुलाकात
लोहानी ने कहा, संरक्षा श्रेणी में, समूह ग और घ के सवा लाख पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जायेगा. एक सवाल के जवाब में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारी आठ दिसंबर को दिल्ली में एक बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में बंद किये गये धनबाद-चंद्रपुरा रूट को फिर से शुरू करने पर फैसला किया जायेगा.