21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुप डी व सी में शीघ्र होगी सवा लाख बहाली

धनबाद: धनबाद डीआरएम ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में चेयरमैन ने कहा संरक्षा, मेंटेनेंस व लाइन के दोहरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. संरक्षा (सेफ्टी) से जुड़े ग्रुप सी व ग्रुप डी स्तर के एक से सवा लाख कर्मचारियों की बहाली की मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही बहाली शुरू होगी. रेल दुर्घटनाओं […]

धनबाद: धनबाद डीआरएम ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में चेयरमैन ने कहा संरक्षा, मेंटेनेंस व लाइन के दोहरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. संरक्षा (सेफ्टी) से जुड़े ग्रुप सी व ग्रुप डी स्तर के एक से सवा लाख कर्मचारियों की बहाली की मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही बहाली शुरू होगी.
रेल दुर्घटनाओं में आयी है 40 फीसदी की कमी : कहा कि पिछले साल की तुलना में 30 नवंबर तक रेल दुर्घटनाओं में 40 प्रतिशत तक की कमी आयी है. इसका मुख्य कारण सुरक्षा पर विशेष जोर है. रेल दुर्घटनाओं में कमी होने के पीछे रेलवे ट्रैकों का युद्धस्तर पर मेंटेनेंस करना और पुराने ट्रैक की जगह पर नयी रेल लाइन बिछाना है. रेलवे का मुख्य फोकस दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है. सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. असुरक्षा के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. फॉग के कारण अभी ट्रेन लेट हो रही है. इसमें तो प्लेन भी कैंसिल होती है.

अब नये डिजाइन के एलएसबी कोच ही बनेंगे : चेयरमैन ने कहा कि वर्ष 2018 अप्रैल के बाद से पुराने डिजाइन के कोचों का निर्माण नहीं होगा. सिर्फ नये डिजाइन के एलएसबी कोच ही बनेंगे. यह सुरक्षा व आराम की दृष्टि से यात्रियों के लिए बेहतर है. सभी रूट पर हाइ स्पीड ट्रेन चलायी जायेगी. हाइ स्पीड ट्रेनों के परिचालन के लिए ही फ्रेट कॉरिडोर बन रहा है. अभी दिल्ली आगरा रेलखंड पर 160 किलोमिटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनें चल रही हैं. रेलवे का प्रयास है कि सभी रूट पर हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन हो सके. उन्होंने उम्मीद जतायी की ट्रैक मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद रेल गाड़ियों का परिचालन नियमित समय पर होने लगेगा.
धनबाद से नयी दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन
चेयरमैन ने बताया कि याात्रियों की मांग को देखते हुए धनबाद से नयी-दिल्ली के बीच ट्रेन चलाने की योजना है. यह ट्रेन सप्ताह में दो या तीन दिन चलेगी. शिवपुर-टोरी रेल लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
इ-कैटरिंग पर दिया जा रहा है जोर : प्रतिदिन यात्रियों को अच्छा खाना मिले, इसके लिए रेलवे ई- कैटरिंग पर जोर दे रही है. मिनी मिल्स पर जोर दिया जा रहा है. खानपान में सुधार की बेहतर व्यवस्था के लिए कई कदम उठायें गये हैं. धनबाद में बेस किचेन बनाया जायेगा. यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध करान के लिए भी ठोस उपाय किये जा रहे हैं. आरआरबी के आदेश पर कहा कि फ्लैक्सी कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा
चेयरमैन ने किया दिशा एप को लॉन्च
धनबाद. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल का दिशा एप लॉन्च किया. एप से दिखाया गया कि कैसे रेल कर्मचारी घर बैठे अपना सर्विस रिकार्ड देख सकेंगे. सर्विस बुक में गोपनीय टिप्पणी के साथ अब तक की विभागीय परीक्षा के सभी प्रश्न भी हैं. रेलवे का दिशा एप वर्ष 2016 में कार्मिक दर्शन शिविर की सफलता के बाद धनबाद मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया था कि 2017 में कार्मिक दर्शन शिविर का आयोजन डिजिटल तरीक़े से किया जायेगा. उसी पर पहल करते हुए चेयमरैन ने कार्मिक दिशा एप की लॉन्चिंग की. विदित हो कि पूर्व में विभागीय परीक्षाओं के प्रश्न पत्र काफी गोपनीय रखे जाते थे. इसी प्रकार इस एप में वरीयता सूची एवं अनुकंपा परीक्षाओं के विगत वर्षों के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध हैं. एप के माध्यम से कर्मचारियों को सरल तरीक़े से सभी सूचनाएं एवं कर्मचारी कल्याण संबंधी जनकारी पहुंचायी जा सकेगी.

आरपीएफ एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
रेलवे बोर्ड चेयरमेन अश्विनी लोहानी को धनबाद आने पर ऑल इंडिया आरपीएफ एसोशिएसन ने मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसमें एसोसिएशन ने अपनी समस्या के बारे में चेयरमैन को बताया. आरपीएफ एसोसिएसन के मंडल सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद मंडल के सभी आरपीएफ बैरकों को रनिंग रूम की तरह आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित्त किया जाये. छोटे स्टेशनों पर भी आरपीएफ के रहने के लिए सुविध प्रदान की जाये. धन्यवाद मुख्यालय स्थित पुराना सेंट्रल स्कूल भवन जो आरपीएफ का बैरक था, उसे फिर से बैरक बना दिया जाये.

सीएम ने डीसी लाइन पर चेयरमैन से की बात
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के साथ राज्य में चल रही रेल परियोजनाओं के संबंध में रांची की बैठक के दौरान डीसी लाइन का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के बंद होने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जल्द से जल्द वैकल्पिक रेल लाइन का निर्माण शुरू किया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि धनबाद से रेलवे को काफी राजस्व मिलता है, लेकिन वहां नागरिक सुविधाओं को काफी अभाव है. वहां गया ब्रिज के ऊपर एक फ्लाईओवर बनाने की मांग काफी समय से चल रही है. इसे रेलवे जल्द मंजूर कर पूर्ण करें. इससे धनबाद में जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.
चेयरमैन के समक्ष मांगों की लगी झड़ी, जनप्रतिनिधियों ने कहा जयनगर एक्स. को तीन दिन धनबाद से चलायें
धनबाद. धनबाद के जन प्रतिनिधियों ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से धनबाद से कई ट्रेनें चलाने की मांग की है. खासकर उत्तर बिहार के लिए जोड़ने वाली ट्रेनों को यथाशीघ्र चलाने की अपील की. गुरुवार को धनबाद पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कई मुद्दों पर वार्ता की. इस दौरान डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से बंद धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को लेकर सवाल उठाया. कहा कि इसके चलते धनबाद का देश के कई हिस्सों से रेल संपर्क कट गया. इन बंद ट्रेनों की सेवा अविलंब बहाल होनी चाहिए. खासकर रांची जयनगर एक्सप्रेस जो अभी आसनसोल होकर जा रही है, को धनबाद हो कर चलाने की मांग की. कहा अगर यह संभव नहीं हो तो सप्ताह में कम से कम तीन दिन धनबाद से यह ट्रेन चलायी जाये.
बैंक मोड़ में अंडरपास का विस्ताररीकरण हो : सांसद
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने चेयरमैन को एक मांग पत्र देकर कहा कि श्रमिक चौक से बैंकमोड़ के बीच जाम को देखते हुए अंडरपास के चौड़ीकरण के लिए रेलवे एनओसी दे. साथ ही बंद धनबाद-झरिया रेल लाइन पर सड़क बनाने की भी अनुमति दी जाये. उन्होंने धनबाद से नयी दिल्ली के लिए सीधी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें चलाने की मांग की. खासकर मुंबई के लिए भी एक ट्रेन चलाने की मांग की. धनबाद में रेलवे का जोनल कार्यालय बनाने की भी मांग की.

वनांचल एक्स. को धनबाद से चलाया जाये : विधायक
विधायक राज सिन्हा ने भी चेयरमैन को एक स्मार पत्र सौंपा. इसमें रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची जयनगर, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को धनबाद से चलाने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. धनबाद-पटना इंटरसिटी को बलिया तक चलाने का भी सुझाव दिया. महाबोधि एवं गया नयी दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस को भी धनबाद से चलाने की मांग की.

रेल अस्पताल को आउटसोर्स कर चलायें : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने चेयरमैन से मंडल रेल अस्पताल को आउटसोर्स करने की मांग की. ताकि यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके. उन्होंने ट्रेनों, रेल कॉलोनियों तथा स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान में तेज करने की मांग की. इसके लिए कई सुझाव भी दिये.
अधिकारी चेंबर में बुला कर गाली देते हैं : एसोसिएशन
धनबाद. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने धनबाद रेल मंडल के कतिपय अधिकारियों पर चेंबर में बुला कर डांटने व गाली देने का आरोप लगाया है. गुरुवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी जब धनबाद स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे, तो एसोसिएशन के सदस्यों ने उनसे मिल कर अपनी मांगें रखीं. कहा कि एक-एक कर्मी को 14-15 घंटा काम करना पड़ता है. स्थिति बहुत भयावह है. लोको रनिंग कर्मचारी बहुत दबाव में हैं. चेयरमैन ने कहा कि उनलोगों की शिकायत पर स्थानीय अधिकारियों से बात करेंगे. सभी को रेलवे की बेहतरी के लिए काम करना है.
रेल दुर्घटना टालने वाले सात कर्मी हुए सम्मानित : चेयरमैन ने आज धनबाद रेल मंडल के सात कर्मियों को अच्छे काम के लिए सम्मानित किया. उन्होंने डीआरएम कार्यालय में खेमराज मीणा (ट्रैकमैन सिंगरौली), गुलाबचंद मीणा (ट्रैकमैन सिंगरौली), प्रवीण कुमार दास (ट्रैकमैन गोमिया), राम स्वरुप मीणा (ट्रैकमैन), दिनेश कुमार मंडल (ट्रैकमैन गझंडी), संजय पाल (ट्रैकमैन गझंडी) तथा कुंदन पांडेय (ट्रैकमैन बरकाकाना) को सम्मानित किया. सभी ने उल्लेखनीय कार्य किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें