कई क्षेत्रों में बिजली कटी रही, जलापूर्ति भी बाधित

रोड चौड़ीकरण के लिए लिया गया था शट डाउन धनबाद : शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच से छह घंटे तक बिजली कटी. पूर्वाह्न 10 बजे जो बिजली कटी तो शाम के चार बजे के बाद ही आयी. शहर के पॉलिटेक्निक, हाउसिंग और सीएमआरआइ फीडर तथा बरवाअड्डा क्षेत्र में बिजली कटी रही. भेलाटांड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:50 AM

रोड चौड़ीकरण के लिए लिया गया था शट डाउन

धनबाद : शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच से छह घंटे तक बिजली कटी. पूर्वाह्न 10 बजे जो बिजली कटी तो शाम के चार बजे के बाद ही आयी. शहर के पॉलिटेक्निक, हाउसिंग और सीएमआरआइ फीडर तथा बरवाअड्डा क्षेत्र में बिजली कटी रही. भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति भी प्रभावित हुई.
हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि रोड चौड़ीकरण के लिए हाउसिंग, पॉलिटेक्निक एवं सीएमआरआइ फीडर का 10 बजे से चार बजे तक शट डाउन लिया गया. इधर बरवाअड्डा के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से अपराह्न ढाई बजे तक बिजली कटी रही. 33 हजार लाइन का शट डाउन लिया गया था.
सुबह वाला पानी शाम तक नहीं चला
डब्ल्यूटीपी में बिजली नहीं रहने के कारण कई जलमीनारों से सुबह का पानी शाम को खुला. गोल्फ ग्राउंड, मनईटांड़, धनसार, हीरापुर, स्टील गेट, मेमको में शाम तक जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार 2.20 लाइन आयी लेकिन फिर कट गयी तो शाम छह बजे आयी. इसलिए शाम तक पानी नहीं खुला.

Next Article

Exit mobile version