धनबाद-आसनसोल पैसेंजर आज रद्द रहेगी, कई ट्रेनें री-शिड्यूल

धनबाद : धनबाद से खुलने वाली धनबाद-अासनसोल सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अप व डाउन में नहीं चलेगी. कई ट्रेनें री-शिड्यूल की गयी हैं़ इनमें 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन से 11.45 घंटा लेट शनिवार की सुबह 10.40 बजे खुलेगी और दोपहर को धनबाद पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:50 AM

धनबाद : धनबाद से खुलने वाली धनबाद-अासनसोल सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को अप व डाउन में नहीं चलेगी. कई ट्रेनें री-शिड्यूल की गयी हैं़ इनमें 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन से 11.45 घंटा लेट शनिवार की सुबह 10.40 बजे खुलेगी और दोपहर को धनबाद पर पहुंचेगी. 12311 कालका एक्स. हावड़ा से तीन घंटा लेट 22.40 बजे खुली. 12322 मुंबई मेल मुंबई से तीन घंटा लेट 00.30 बजे खुली व 13152 जम्मूतवी एक्स. जम्मू से 3.05 घंटा लेट 22 बजे खुली.

Next Article

Exit mobile version