ओल्ड स्टेशन. जनवरी से काम शुरू होने की उम्मीद, 2.4 करोड़ होंगे खर्च
धनबाद : धनबाद स्टेशन से थोड़ी दूर पूरब में पुराना स्टेशन और हिल कॉलोनी को जोड़ने वाला ओवरब्रिज, जो कठपुल के नाम से जाना जाता है, का अस्तित्व समाप्त होगा. उसकी जगह नया पुल बनाया जायेगा. इसमें लगभग 2.4 करोड़ की लागत आयेगी. काम जनवरी तक शुरू होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
खतरे से खाली नहीं पुल : पुल काफी पुराना है और अब जर्जर हो चुका है. पहले यह लकड़ी का था. लेकिन धीरे-धीरे लकड़ी को हटाकर सीमेंट का स्लैब डाल दिया गया. स्लैब कई जगह हिलती है तो कई जगह दरकी हुई है. इससे गिरने का डर बना रहता है. रेलवे ने वर्ष 2002 में इसे अबेंडेंड घोषित कर दिया है. इस पुल का इस्तेमाल रेलकर्मियों के साथ आम लोग भी करते हैं. लवे यार्ड, टिकिया पाड़ा, रेलवे कॉलोनी मनईटांड़ अादि मुहल्ले के लोग इसी से आना-जाना करते हैं.
शेड से ढंका होगा पुल : नया पुल मौजूदा कठपुल से कुछ हटकर बनेगा. धनबाद रेल मंडल इसके निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है. टेंडर तीन जनवरी तक मांगा गया है. पुल की लंबाई लगभग 150 मीटर है और चौड़ाई 3.1 मीटर होगी. पुल के ऊपर शेड डाला जायेगा और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी.
स्टेशन में महीने के अंत तक लगेगा लिफ्ट : धनबाद स्टेशन पर दिसंबर माह के अंत तक लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. यह योजना पिछले तीन साल से लटकी पड़ी थी. लेकिन अब इसका टेंडर से लेकर अन्य कार्य पूरे कर लिये गये हैं. प्लेटफॉर्म संख्या एक व चार-पांच पर लिफ्ट लगेगा. इसके बाद दिव्यांग और ज्यादा सामान लेकर आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
लोगों को होगी सहूलियत
पुराना स्टेशन को जोड़ने वाला कठपुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. अब जल्द ही नया पुल बनने जा रहा है जिससे आम यात्रियों के साथ रेलकर्मियों को भी सहूलियात होगी.
मनोज कृष्ण अखौरी, डीआरएम , धनबाद
तीन माह में पूरा होगा स्टेशन का अाम पैदल पुल
धनबाद स्टेशन के पास आम लोगों के आवागमन के लिए बन रहे पैदल पुल का काम अगले तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. यह पुल भी लंबे समय से निर्माणाधीन है. फिलहाल इस पुल का एक हिस्सा प्लेटफॉर्म संख्या छह सात के ऊपर बन गया है. गार्डर लगा दिया गया है और अब जल्द ही अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गार्डर लगा दिया जायेगा. इसके बाद पुराने जर्जर पुल को तोड़ कर हटा दिया जायेगा.
