profilePicture

राजपूत समाज ने फिल्म ”पद्मावती” के विरोध में भंसाली का पुतला फूंका

कतरास: धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज ने फिल्म पद्मावती के विरोध में रविवार को बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान कतरास के भगत सिंह चौक पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया गया. जुलूस बरोरा क्षेत्र के बेहराकूदर मोड़ से निकला. यह श्यामडीह मोड़, टंडा बस्ती, कतरास बाजार ऊपर मोड़, तिलाटांड़, आकाशकिनारी, भटमुड़ना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 10:39 AM
कतरास: धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज ने फिल्म पद्मावती के विरोध में रविवार को बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान कतरास के भगत सिंह चौक पर फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया गया. जुलूस बरोरा क्षेत्र के बेहराकूदर मोड़ से निकला. यह श्यामडीह मोड़, टंडा बस्ती, कतरास बाजार ऊपर मोड़, तिलाटांड़, आकाशकिनारी, भटमुड़ना, कैलुडीह, इस्ट कतरास, छाताबाद, कतरास थाना चौक, सब्जी पट्टी, गुहीबांध, कतरास बाजार होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा. यहां भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया. लोगों ने नारेबाजी भी की. सभी के हाथों में तलवार थी.

पुतला दहन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. नेतृत्व समाज के युवा नेता निप्पू सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ राजपूत समाज के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज के लिए अपमानित करने वाली है. कहा कि जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद व बाघमारा विधायक से मिल झारखंड में फिल्म पर बैन लगाने की मांग करेगा.

ये थे शामिल : रामबालक सिंह, डॉ अंबिका प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, विहिप नेता कमलेश सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, नागेश्वर सिंह, विक्की सिंह, अंकेश सिंह, विनोद सिंह, मिथिलेश सिंह, जगत सिंह, बैद्यनाथ सिंह, निकेश सिंह, सुभाष सिंह, गुड्डू सिंह, सिकंदर सिंह, अक्षय सिंह, रूपेश सिंह, राजू सिंह, अजय सिंह, अनुज सिंह, राजेश सिंह, सज्जन सिंह, संतोष सिंह, बोस सिंह, मिथुन सिंह, रणधीर सिंह, भोला राय, पोनू सिंह, अबोध सिंह, नरेश सिंह, मनोज सिंह, जय नारायण सिंह आदि.

Next Article

Exit mobile version