गिर कर कर्मी बेहोश, नहीं पहुंचा एंबुलेंस तो नारेबाजी
अलकडीहा. जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत ड्रीलमैन शक्तिपदो बाउरी मंगलवार को प्रथम पाली में काम के दौरान गिर गया. उसके बाद सहकर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस भेजने की मांग की. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंचा तो कर्मियों ने ड्रीलमैन को भाड़े का ऑटो कर जेलगोड़ा […]
अलकडीहा. जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत ड्रीलमैन शक्तिपदो बाउरी मंगलवार को प्रथम पाली में काम के दौरान गिर गया. उसके बाद सहकर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस भेजने की मांग की. लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंचा तो कर्मियों ने ड्रीलमैन को भाड़े का ऑटो कर जेलगोड़ा अस्पताल पहुंचाया.
वहां से कर्मी को ने सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. सूचना के काफी देर बाद जब एंबुलेंस कोलियरी पहुंचा तो बीसीकेयू नेता दशरथ पासवान के नेतृत्व में कर्मियों ने विरोध जताते हुए एंबुलेंस को बंधक बना लिया. प्रबंधन व डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में चालक के आग्रह पर एंबुलेंस को छोड़ा. मौके पर विकास कुमार, बलराम राय, गोपाल रजक, अखिलेश साव, माणिक बाउरी, मनपूरन बाउरी, कामदेव पासी, हबू बाउरी, जवाहिर भुइया, वंशराज पासी, नवीन दुसाध, राजू दास, गोपाल बाउरी, गिरिधारी यादव, अवधेश यादव, झगरू महतो, ललित महतो आदि थे.
जयरामपुर अस्पताल में डॉक्टर देने की मांग: घटना के बाद बीएमएस के क्षेत्रीय सचिव सुभाष माली व रामअवतार गोप ने लोदना जीएम को पत्र देकर 24 घंटे के अंदर जयरामपुर चिकित्सालय में डॉक्टर व एंबुलेंस की व्यवस्था कराने की मांग की.