बीएनआर में 400 लीटर अवैध डीजल जब्त, संचालक गिरफ्तार

झरिया. जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी के पाक पवित्र महीने में बालू बंकर स्थित ईदगाह मैदान में मंगलवार को जलसा का आयोजन किया गया. मखदुम-ए-जहां बिहारशरीफ के सजदानशी सैयद, शेख सरफुद्दीन व सैयद ओसाम ने पैगंबर मोहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है. सभी मजहबों की इज्जत व सम्मान करना सिखाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:12 AM
झरिया. जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी के पाक पवित्र महीने में बालू बंकर स्थित ईदगाह मैदान में मंगलवार को जलसा का आयोजन किया गया. मखदुम-ए-जहां बिहारशरीफ के सजदानशी सैयद, शेख सरफुद्दीन व सैयद ओसाम ने पैगंबर मोहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस्लाम अमन का पैगाम देता है. सभी मजहबों की इज्जत व सम्मान करना सिखाता है.

इस दौरान मखदूबात सदी किताब का हिंदी में विमोचन किया गया. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल यहां पहुंचे. सांसद ने कहा कि हर धर्म हमेशा अच्छी बातें बताते हुए बुराई से बचने की नसीहत देता है.

एक छोटी-सी कहानी सुनाते हुए कहा कि कुरान, गीता, रामायण, बाईबल, सभी ग्रंथों ने अमन, अच्छाई व लोगों से प्रेम करना और मानव सेवा करना ही महान धर्म बताया गया है. मौके पर मोहसिन खान, इनामुल हक, इमरान शेख, इरफान खान चौधरी, अब्दुल्लाह शेख, सुल्तान शेख, दिलीप भारती, मनीष सिंह, पन्नू काजी खान, मुस्ताक, तबरेज खान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version