स्टेगर्ड रेस्ट के विरोध में प्रतिवाद दिवस सात को

धनबाद: स्टेगर्ड रेस्ट लागू करने के आदेश के खिलाफ कोलकर्मियों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को बीसीसीएल के कई इलाकों में धरना, प्रदर्शन किया गया. सोशल मीडिया में भी लगातार विरोध चल रहा है. आज दसवें वेतन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले तीन मजदूर संगठनों के नेताओं ने बैठक कर सात दिसंबर को प्रतिवाद दिवस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:18 AM

धनबाद: स्टेगर्ड रेस्ट लागू करने के आदेश के खिलाफ कोलकर्मियों का आंदोलन जारी है. मंगलवार को बीसीसीएल के कई इलाकों में धरना, प्रदर्शन किया गया. सोशल मीडिया में भी लगातार विरोध चल रहा है. आज दसवें वेतन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले तीन मजदूर संगठनों के नेताओं ने बैठक कर सात दिसंबर को प्रतिवाद दिवस मनाने का फैसला लिया. जानकारों के मुताबिक मजदूरों के विरोध को देख प्रबंधन भी स्टेगर्ड रेस्ट लागू करने पर लचीला रूख अपनाए हुए है.

मंगलवार को बीएमएस कार्यालय में बीएमएस, एटक और सीटू नेताओं की बैठक एटक नेता विनोद मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें नेताओं ने कहा कि प्रबंधन सालों से चले आ रहे रेस्ट की व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रहा है.

लीव इनकैशमेंट पर पीएफ कटौती बंद की जा रही है. इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा. इसके विरोध में सात दिसंबर को प्रतिवाद दिवस मनाया जायेगा. इसके बाद भी प्रबंधन नहीं माना तो हड़ताल की घोषणा की जायेगी. बैठक में एसके बक्सी, बिंदेश्वरी प्रसाद,पीएन दुबे, ओम कुमार सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, मानस चटर्जी, एएम पाल, माधव सिंह, रामचंद्र पासवान, ज्ञानचंद राठौर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version