बेलगड़िया पहुंची लंदन की टीम

धनबाद: लंदन (यूके) से डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन गार्वे फ्री इंडिया के अंथोनी केथोरियन टीम के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्था शुभ दृष्टि ने शुक्रवार को बेलगड़िया का दौरा किया. इस क्रम में वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. ... टीम के लोगों से स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारी मूल समस्या बेरोजगारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 9:19 AM

धनबाद: लंदन (यूके) से डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन गार्वे फ्री इंडिया के अंथोनी केथोरियन टीम के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्था शुभ दृष्टि ने शुक्रवार को बेलगड़िया का दौरा किया. इस क्रम में वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

टीम के लोगों से स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारी मूल समस्या बेरोजगारी है. बीसीसीएल ने हमलोगों को पुनर्वास नीति के तहत बेलगड़िया में बसा तो दिया लेकिन हमारे पास रोजगार करने के लिए संसाधन नहीं है. इसके कारण कई लोग पलायन कर चुके हैं और बाकी बचे लोग भी यहां से पलायन करने के मूड में हैं.

संस्थान के डायरेक्टर अंथोनी केथोरियन ने सभी को समझाते हुए अपने मिशन के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह उनका पहला दौरा है, पूरी जानकारी लेने के बाद उसे हेड ऑफिस भेजेंगे. इसके बाद दूसरे चरण में स्थानीय प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं से मिल कर बेलगड़िया बस्ती को मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए साधन एवं उद्योग के बारे में प्लान वाइज डाटा तैयार किया जायेगा तथा भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ही सीएसआर को दो फीसदी वेलफेयर कार्य के लिए खर्च करनी है तो बीसीसीएल यह खर्च बेलगड़िया बस्ती में उद्योग एवं रोजगार की दिशा में खर्च करे इसके लिए पूरी टीम कोल इंडिया से वार्ता कर परियोजना को बेलगड़िया में उतारा जायेगा ताकि लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिल सके. टीम में जामताड़ा से राजेश महतो, साहेबगंज जिले से सुभाष चंद्र आर्या एवं शुभदृष्टि के सचिव सुनील वर्मा थे.