सिविल कोर्ट को पंडुकी ले जाने का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
धनबाद: सिविल कोर्ट धनबाद को पंडुकी (गोविंदपुर) स्थानांतरित करने के सरकार के निर्णय का अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध किया है. इस सिलसिले में बुधवार को बार परिसर स्थित पोडियम में बार एसोसिएशन की सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने की. जबकि मंच संचालन धनेश्वर महतो ने किया. सभा को संबोधित करते […]
धनबाद: सिविल कोर्ट धनबाद को पंडुकी (गोविंदपुर) स्थानांतरित करने के सरकार के निर्णय का अधिवक्ताओं ने जोरदार विरोध किया है. इस सिलसिले में बुधवार को बार परिसर स्थित पोडियम में बार एसोसिएशन की सभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने की. जबकि मंच संचालन धनेश्वर महतो ने किया. सभा को संबोधित करते हुए बार अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने कहा कि सिविल कोर्ट पंडुकी में ले जाने का अधिवक्ता आंदोलन कर विरोध करेंगे.
बार महासचिव विदेश कुमार दां ने कहा कि यदि बार का अपना भवन एवं वकीलों की सुरक्षा और तीन से चार हजार वकीलों की समुचित व्यवस्था वहां हो तब धनबाद बार एसोसिएशन को इस पर विचार करना चाहिए. यह समय की मांग है कि सभी सुविधाओं से परिपूर्ण सिविल कोर्ट का निर्माण हो. इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जेल का निर्माण भी वहीं पर होना चाहिए. ऐसी स्थिति में हमें वहां जाना चाहिए. यदि इस पर राजनीति होती है तो आनेवाले पीढ़ी के साथ यह अन्याय होगा. मौके पर ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व अध्यक्ष कंसारी मंडल, ब्रज किशोर, अमित कुमार सिंह, परमेश्वर कुमार वर्णवाल, अहमद हुसैन अंसारी, सुबोध कुमार, राजदेव यादव, आनंद मिश्रा, संतोष सिंह, मुकुल कुमार, अजय, दिनेश व राजन आदि मौजूद थे.
दहेज हत्या में पति दोषी करार, सास रिहा
अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पंद्रह सुधांशु कुमार शशि की अदालत ने बुधवार को दहेज हत्या के एक मामले में भेलाटांड़ (जोगता) निवासी मुन्ना पासी (पति) को भादवि की धारा 304 (बी) में दोषी पाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि सास मन्नू देवी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई की तिथि 14 दिसंबर 17 मुकर्रर कर दी. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह (द्वितीय) भी मौजूद थे. विदित हो कि विसहिजन (इलाहाबाद) के रहननेवाले हिंछलाल सरोज की पुत्री साधना कुमारी की शादी 10 मई 2014 को भेलाटांड़ (कतरास) निवासी मुन्ना पासी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद वह ससुराल गयी. वहां कुछ दिन रहने के बाद अपने मायके लौट गयी. 20 अप्रैल 16 को मुन्ना पत्नी को भेलाटांड़ ले आया. बाद में एलजी टीवी व दस हजार रुपये दहेज की मांग पति करने लगा. जब उसने विरोध किया तब 20 मई 16 को साधना की हत्या गला दबा कर कर दी गयी. फोन पर साधना के पिता को मौत की जानकारी दे दी गयी. घटना के बाद मृतका के पिता हिंछलाल सरोज ने जोगता थाना में मुन्ना पासी व उसकी मां मन्नू देवी के खिलाफ कांड संख्या- 30/16 दर्ज कराया.
धीरेंद्र हत्याकांड में फहीम खान की पेशी
रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी मो मंसूर उर्फ मंसूर नौआ हाजिर था. जबकि घाघीडीह सेंट्रल जेल जमशेदपुर में बंद फहीम खान की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करायी गयी. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि 4 जनवरी 18 मुकर्रर कर दी. अभियोजन कोई गवाह प्रस्तुत नहीं कर सका. विदित हो कि 28 जनवरी 13 को रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या उनके निवास स्थान सूर्य विहार कॉलोनी बरटांड़ के पास अपराधियों ने गोली मार कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी चंद्रलेखा सिंह ने धनबाद थाना में कांड संख्या 102/13 दर्ज कराया.
बिहारीलाल चौधरी हत्याकांड में नहीं हुआ बिंदु सिंह का प्रोडक्शन
कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय महेंद्र प्रसाद की अदालत में हुई. अदालत में बेऊर जेल पटना में बंद बिंदु सिंह का प्रोडक्शन नहीं हो सका. अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 20 दिसंबर निर्धारित कर दी. अदालत में प्रवीण गिरि, शंकर डे व सुनील सिंह हाजिर थे. उनकी ओर से अधिवक्ता कुमार मनीष ने पैरवी की. विदित हो कि 25 जून 09 को बिहारी लाल चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. बैंक मोड़ थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 502/09 दर्ज कराया गया. यह केस अभिलेख आरोपितों के सफाई बयान दर्ज करने के लिए फिक्स्ड था. अदालत कई बार बिंदु सिंह के प्रोडक्शन के लिए पत्राचार कर चुका है.