टासरा ओसीपी से खनन कार्य चालू

सिंदरी. टासरा ओपेन कास्ट परियोजना का उत्खनन कार्य लैको ने गुरुवार को शुरू किया. परियोजना का यह प्रथम चरण है. इसेें रोहड़ाबाध के मौजा संख्या 169 में शुरू किया गया है. परियोजना 860 हेक्टेयर में फैली हुई है. इसमें डोमगढ, टासरा, रोहड़ाबांध, अपर कांड्रा, हेट कांड्रा, चकचटाही व चासनाला मौजा शामिल है. यहां 28 वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 10:06 AM

सिंदरी. टासरा ओपेन कास्ट परियोजना का उत्खनन कार्य लैको ने गुरुवार को शुरू किया. परियोजना का यह प्रथम चरण है. इसेें रोहड़ाबाध के मौजा संख्या 169 में शुरू किया गया है. परियोजना 860 हेक्टेयर में फैली हुई है. इसमें डोमगढ, टासरा, रोहड़ाबांध, अपर कांड्रा, हेट कांड्रा, चकचटाही व चासनाला मौजा शामिल है. यहां 28 वर्षों तक काम चलेगा.

मौके पर सेल के प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार, केएन तिवारी, विद्याभूषण पांडेय, लैको के डीजीएम समरेश कुमार, मनीष रंजन, विजय शर्मा, माइनिंग इंचार्ज मनोज कुमार सिंह, साई आदि मौजूद थे.

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : परियोजना शुरू होने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. विदेश से कोयला के आयात में कमी आयेगी. उक्त बातें लैको के प्रोजेक्ट हेड कृष्णा प्रवीण कोटा ने प्रभात खबर से कही. कहा कि विदेशी कोयला महंगा है. टासरा ओपेन कास्ट परियोजना का कोकिंग कोल देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version